December 10, 2024

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन दिखाकर लोगो से रुपये हड़पने वाले गिरोह के 03 सदस्य/अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर दिनांक 11.01.2023*

 

*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन दिखाकर लोगो से रुपये हड़पने वाले गिरोह के 03 सदस्य/अभियुक्त गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेज बरामद*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा जनपद में होने वाले अपराधो पर रोकथाम/अंकुश लगाये जाने तथा सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में किये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण एंव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पाण्डेय की टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर खाते मे व नगद पैसा हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्य 1. श्रीमती श्यामदेई पत्नी रामलौट निषाद निवासिनी ग्राम महला पोस्ट मैनाभागर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर (फर्जी नाम अनामिका पत्नी विजय सिंह निवासी खेसुआ जनपद बस्ती) 2. रामसजीवन पुत्र स्व0 धनराज निवासी ग्राम नौसढ थाना गीडा जनपद गोरखपुर 3.अमित कुमार गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी जंगल भेलमपुर भगवानपुर पोस्ट भगवानपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर मूल पता कटरा सुधियालगंज फतेहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*घटना क्रम-*

संतोष नारायण बरनवाल जनपद गोरखपुर द्वारा अपनी जमीन बेची गयी थी जिस पर भू-माफियाओं की नजर पड़ जाने के कारण उक्त पैसा हडपने के लिये एक महिला श्रीमती श्यामदेई पत्नी रामलौट निषाद निवासिनी ग्राम महला पोस्ट मैनाभागर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को फर्जी अनामिका पत्नी विजय सिंह निवासी खेसुआ बस्ती के नाम से एक आधार कार्ड व तहसीलदार सदर का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को दिखाते हुए इण्डियन बैंक जनपद बस्ती मे फर्जी खाता खुलवाकर 54 लाख 65 हजार रूपये हड़प लिया गया है । उक्त सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 771/22 धारा 420,467,468,471,406,506 भादवि0 थाना गुलरिहा गोरखपुर बनाम नामजद 06 व्यक्तियों के पंजीकृत किया गया । उक्त गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है । मुकदमे की विवेचना प्रचलित है । घटना मे संलिप्त अन्य लोगो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता -*

1. श्रीमती श्यामदेई पत्नी रामलौट निषाद निवासिनी ग्राम महला पोस्ट मैनाभागर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर (फर्जी नाम अनामिका पत्नी विजय सिंह निवासी खेसुआ जनपद बस्ती)

2. रामसजीवन पुत्र स्व0 धनराज निवासी ग्राम नौसढ थाना गीडा जनपद गोरखपुर

3. अमित कुमार गुप्ता पुत्र शंकर लाल गुप्ता निवासी जंगल भेलमपुर भगवानपुर पोस्ट- भगवानपुर थाना- गुलरिहा जनपद गोरखपुर मूल पता कटरा सुधियालगंज फतेहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण–*

मु0अ0सं0 771/22 धारा 419, 420,467,468,471,406,506,120 बी भादवि0 थाना गुलरिहा गोरखपुर

 

*बरामदगी का विवरण–*

कूटरचित दस्तावेज, आधार कार्ड व श्रम कार्ड व मूल आधार कार्ड व श्रम कार्ड व बैंक पासबुक

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-*

1.निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

2.व0उ0नि0 शेष कुमार शर्मा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

3. उ0नि0 सुदेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी सरहरी

4. का0 शिवओम शुक्ला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

5. म0का0 रंजना कुमारी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

6. म0का0 कोमल सिंह थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर