फतेहपुर :- किसानों के समर्थन में सडक पर उतरा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक व महिला कांग्रेस |*
*कृषि बिल पर किसानों का गहरा असंतोष ब्याप्त है,देश के किसान इस बिल पर अपना भविष्य अंधकारमय महसूस कर रहे हैं अतः सरकार इस बिल को वापस ले : हेमलता पटेल*
*थानाध्यक्ष,ललौली के माध्यम से महामहिम राष्टपति को ज्ञापन किया प्रेषित |*
*मंगलवार को कृषि बिल के विरोध में चल रहे देशव्यापी भारत बंद आंदोलन में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक व महिला कांग्रेस नें भी हिस्सा लिया | किसानों के सम्मान में हम सभी मैदान में नारों के साथ महिलाओं नें बहुआ-चौराहे के नजदीक बहुआ-गाजीपुर मार्ग में बैठ कर धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की व कृषि बिल को सरकार द्वारा वापस लिए जाने की पुरजोर मांग की |*
*गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक व महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों एवं सदस्यों नें सडक पर उतर कर संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया | सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष,ललौली फोर्स के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे व महिलाओं से वार्ता कर उनकी मांग को उच्च स्तर तक पहुँचाने का पूर्ण आश्वासन देते हुए महिलाओं को सडक से हटने की अपील की तब महिलायें सडक से हटी व थानाध्यक्ष के माध्यम से महामहिम राष्टपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कृषि बिल को शीघ्र अति शीघ्र वापस लिए जाने की पुरजोर मांग की | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा की “हम सभी पूज्यनीय अन्नदाता किसानों के हितों के लिए संघर्षशील हैं | किसानों द्वारा भारत बंद आंदोलन के आह्वान पर हम किसानों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर समर्थन करते हुए इस किसान विरोधी बिल को वापस लिए जाने की सरकार से मांग करते हैं |कृषि बिल पर किसानों का गहरा असंतोष ब्याप्त है देश के किसान इस बिल पर अपना भविष्य अंधकारमय महसूस कर रहे हैं, किसानों को न्याय दिलाने हेतु हर संघर्ष में हम उनके साथ हैं |” इस दौरान सत्यवती, प्रीती, उर्मिला, राजरानी, कुशमा, सोमवती, साधना, रिहाना, पार्वती, सुभाषिनी, सुधा, निर्मला, रामश्री, कलावती, सुमन सिंह, आशा देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं |*
More Stories
राजधानी के चारबाग स्टेशन पर हुआ हादसा- अजय मिश्रा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम समेत चार कारें आपस में टकराईं- अजय मिश्रा
मुठभेड़ में एक चोर हुआ घायल- अजय मिश्रा