*किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री का संकल्प सिद्धि की ओर अग्रसर*
*प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सांबा व चंदौली का काला चावल करेगा विदेश यात्रा*
*आज बुधवार को काला चावल के बड़े खेप को दोहा कतर के लिए किया जायेगा रवाना*
*520 मीट्रिक टन क्षेत्रीय चावल अर्थात सांबा चावल व 12 मीट्रिक टन काला चावल दोहा कतर को भेजा जाएगा*
*बनारस का लंगड़ा एवं दशहरी आम, गाज़ीपुर की हरी मिर्च एवं मटर पहले से ही विदेश की यात्रा कर रहा है*
वाराणसी। अध्यक्ष एपीडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय एम अंगामुथु बुधवार को प्रातः 10 बजे हरहुआ रिंग रोड चौराहा सिंधोरा रोड अंडर पास पर हरी झंडी दिखाकर काला चावल एवं अन्य क्षत्रिय चावल के एक बड़े इंसाइमेंट को वाराणसी से दोहा के लिये रवाना करेंगे। वाराणसी क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के बारे में अन्य गतिविधियों के साथ शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि बनारस का लंगड़ा एवं दशहरी आम, गाज़ीपुर की हरी मिर्च एवं मटर का पहले से ही विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। अब वाराणसी का सांबा चावल व चंदौली का काला चावल भी विदेश यात्रा पर बुधवार को रवाना होगा। 520 मीट्रिक टन क्षेत्रीय चावल अर्थात सांबा चावल और अन्य तथा चंदौली का 12 मीट्रिक टन काला चावल दोहा कतर को निर्यात किया जायेगा। निश्चित रूप से किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री की संकल्प अब सिद्धि की ओर अग्रसर है।
डॉ सी.बी. सिंह (क्षेत्रीय प्रभारी एपीडा) ने बताया कि एपीडा वाराणसी में भी कार्यालय खोलने जा रहा है। एपीडा कार्यालय का उद्घाटन भी 17 दिसंबर 2020 को एपीडा कार्यालय सर्किट हाउस के सामने, कम्पाउंड ऑफ हॉर्टिकल्चर विभाग में होगा।
More Stories
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर निजी वाहन चालक की मौत- दीपक सिंह
किशोरी को घर में दो दिन तक बंधक बनाकर छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल- दीपक सिंह
जिले के पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन देन कर पोस्टिंग करने का चल रहा खुला खेल- दीपक सिंह