*फतेहपुर-:*किशनपुर थाना के अन्तर्गत बवाल की लेटेस्ट अपडेट*
*एक स्थानीय जन प्रतिनिधि तथाकथित भाजपा व उसके उच्च ओहदेदार (भाजपा) पदस्थ (प्रतिनिधि) सगे भाई द्वारा क्षेत्रीय नवनिर्वाचित विधायक को बदनाम कर अपनी राजनैतिक ईर्ष्या निकालने के लिए सोंची समझी साजिश के तहत दो गाँव के लोगों के मध्य कराये जाने वाले खूनी संघर्ष को लेकर स्थानीय पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही*
*दोनो पक्षों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर दर्जनों लोगों के खिलाफ संगीन धाराओ में मामला किया दर्ज*
*आरोपितों पर पुलिस ने स्वयं की ओर से भी दर्ज कराया संगीन धाराओं में मुकद्दमा*
*बीते दिन रंग लगाने को लेकर दो गांव के गैर बिरादरी के युवकों के बीच हुई थी मामूली मारपीट*
*मामूली विवाद के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले पर नहीं की थी कोई कार्यवाही*
*कार्यवाही ना होने से मनबढ़ हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि तथाकथित भाजपा कार्यकर्ता के सगे भाई गैर जनपदीय उच्च पदस्थ भाजपा नेता (महिला) के प्रतिनिधि ने नवनिर्वाचित विधायक को बदनाम कर अपनी सियासी दुश्मनी निकालने की साजिश रच मामले को तूल कर स्वजतियों का पक्ष लेते हुए कस्बे में कराया खूनी संघर्ष*
*स्थानीय जाति विशेष के उपद्रवियों ने सवर्णों के ऊपर धारदार हथियारों समेत लाठी डंडों से हमला बोल किया था लहूलुहान*
*उपद्रवियों ने राहगीरों से भी की थी जमकर मारपीट व अभद्रता*
*कई राहगीरों को मारपीट कर किया था गम्भीर रूप से घायल तोड़ी बाइक छीनी नगदी*
*अराजकतत्वों ने बवाल की सूचना पर पहुंचे तहसील समेत जिला स्तरीय आलाधिकारियों की तोड़ी थी गाड़ियां*
*आरोपित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथाकथित भाजपा नेता व उसके सगे भाई अंतर्जनपदीय भाजपा नेता के (प्रतिनिधि) की गिरफ्तारी के विरोध में जाति विशेष के अराजकतत्वों ने स्थानीय पुलिस समेत तहसील व जिला प्रशासनिक पुलिस अमले पर किया था पथराव*
*पथराव के दौरान कई पुलिस कर्मी हुए थे गम्भीर रूप से घायल*
*बवाल की सूचना पर देर रात पहुँचे आई जी (प्रयागराज) जोन ने एस पी को दिए थे मामले के खिलाफ सख्त ऐक्शन के निर्देश*
*अनहोनी की आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से आई जी ने कस्बे समेत आस पास के क्षेत्र में तैनात किया कई बटालियन पी ए सी व पुलिस बल*
*पूरे क्षेत्र को किया था पुलिस छावनी में तब्दील*
*पुलिस प्रशासनिक आलाधिकारियों के सतत प्रयास के बाद मध्य रात्रि शांत हुआ बवाल*
*बवाल के शांत होने के बाद आवाम से शांति ब्यवस्था कायम रखने व अफवाहों से बचने की अपील के साथ भोर पहर आलाधिकारी हुए थे अपने गंतब्य को रवाना*
*किसकी शय पर जाति विशेष के आरोपित स्थानीय अराजकतत्व धारदार हथियारों से लैश होकर कस्बे की मुख्य सड़कों व गली मुहल्लों में उतरकर कस्बे समय क्षेत्रीय आवाम को बेरहमी से पीटकर किया था लहूलुहान*
*पुलिस गहनता से पूरे मामले की छानबीन में जुटी*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-