*नगर निगम, वाराणसी*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*काॅशीराम आवास योजना में चला वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान, 10 स्थायी अतिक्रमण तोड़ा गया*
नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आज काॅशीराम आवास योजना कालोनी, शिवपुर मेें वृहद अतिक्रमण का सघन अभियान चलाया गया। नगर निगम, वाराणसी द्वारा एक सप्ताह पूर्व अवैध अतिक्रमण करने वालों को स्वयं से अतिक्रमण हटाये जाने सूचित किया गया था, परन्तु लोगों के द्वारा अतिक्रमण नही हटाये जाने के कारण आज नगर निगम की अतिक्रमण टीम व प्रवर्तन दल के साथ जोनल अधिकारी, वरूणापार श्रीमती प्रमिता सिंह के नेतृत्व में काॅशीराम आवास पहुॅची। कांशीराम आवास कालोनी में 10 लोगों के द्वारा पटरी को घेरकर स्थायी अवैध निर्माण कराया गया था, जिसे जे0सी0बी0 के माध्यम से तोड़ कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसी प्रकार कई लोगों के द्वारा पटरियों पर टीन शेड और गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाया गया। अतिक्रमण अभियान का रूख देखकर 40 घरों द्वारा किये गये अतिक्रमण को स्वंय हटा लिया गया। नगर निगम, वाराणसी द्वारा तोड़े गये अवैध अतिक्रमण के दौरान गिरे मलबे को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, साथ मौके पर उपस्थित सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अतिक्रमण विभाग द्वारा कालोनी में एनांउस कराया गया कि भविष्य में यदि किसी के द्वारा सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही करते हुये उससे जुर्माना भी वसूला जायेगा। आज की इस कार्यवाही में जोनल अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह, आई0एस0एस0 प्रशिक्षु श्री प्रखर कुमार सिंह व श्री कमल किशोर कांडरकर, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती निधि वाजपेयी, अतिक्रमण निरीक्षक श्री संजय श्रीवास्तव, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल राघवेन्द्र मौर्य तथा नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम व प्रवर्तन दल के सैनिक उपस्थित थे।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-