February 9, 2025

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण प्रेस नोट-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-28.12.2021*

*थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्त निजामुद्दीन गिरफ्तार,एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद*

 

दिनाँक 28-12-2021 को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वाराणसी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्त निजामुद्दीन को एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ धमरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 310/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

*अभियुक्त का विवरण –*

• निजामुद्दीन पुत्र स्व0 कमरूद्दीन, निवासी ग्राम धमरिया थाना लोहता जनपद वाराणसी।

*आपराधिक इतिहास –*

1. मु0अ0सं0 1644/17 धारा 380/414 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

2. मु0अ0सं0 1166/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

3. मु0अ0सं0 1211/17 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

4. मु0अ0सं0 1283/17 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

5. मु0अ0सं0 1426/16 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

6. मु0अ0सं0 1427/16 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

7. मु0अ0सं0 1668/17 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी ।

8. मु0अ0सं0 106/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।

9. मु0अ0सं0 310/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना लोहता वाराणसी ग्रामीण ।

*बरामदगी –*

• एक अदद देशी तमंचा .315 बोर ।

• एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*

उ0नि0 गुफरान खान

का0 आदित्य कुमार

का0 अजीत कुमार

 

सोशल मीडिया सेल

जनपद वाराणसी

ग्रामीण।