April 21, 2025

कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण प्रेस नोट-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

प्रेस नोट

दिनांक-27.12.2021

*थाना कपसेठी व थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मारपीट, शराब तस्कर, छेड़खानी व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी*

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के निर्देशन थाना कपसेठी से 02 व थाना मिर्जामुराद से 01 अभियुक्तो के विरूद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित कार्रवाई किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है-

*कपसेठी*

*अभियुक्तों का विवरण-*

1. राधेमोहन पटेल उर्फ तुफानी पुत्र स्व0 काशी निवासी ग्राम गजेपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष ।

2. शिवराम पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी ग्राम गजेपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र 37 वर्ष ।

मिर्जामुराद

3. राजू श्रीवास्तव पुत्र अनील श्रीवास्तव निवासी अमिनी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 26 वर्ष ।

 

 

सोशल मीडिया सेल

जनपद वाराणसी

ग्रामीण।