सरैयाहाट :-(झारखंड)
=============
*कारूडीह गाँव में वोट में हेराफेरी : पुनःमतदान कराने की मांग पर अड़े ग्रामीण*
?️ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के चौथे व अंतिम चरण के मतदान में सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सालजोरा बंदरी के कारूडीह गाँव में वार्ड नंबर 6 में मतदान में हुई हेराफेरी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा ।
?️ मतदान-स्थल पर बैठे बूथ-एजेंटों को बिना बताए , मतदानकर्मियों द्वारा बक्सा सील करने का लगा था आरोप ।
?️ पोलिंग पार्टी के द्वारा कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत से मतदान में करवाई गई थी हेराफेरी ।
?️आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पोलिंग पार्टी को बूथ पर रोके जाने एवं हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों व प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ही पोलिंग पार्टी को जाने दिया गया था ।
?️ वोटिंग में हुई हेराफेरी की शिकायत एवं पुनःमतदान कराने की मांग को लेकर कारूडीह गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी (सरैयाहाट बी.डी.ओ.) को दिया था हस्ताक्षरयुक्त आवेदन ।
?️ ग्रामीणों की मांग है कि अगर पुनः मतदान नहीं कराया जाता है , तो लोग धरना पर बैठेंगे ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-