November 6, 2024

कानपुर से लखनऊ आ रहीं दो लड़कियां लापता –

Spread the love

लखनऊ

 

कानपुर से लखनऊ आ रहीं दो लड़कियां लापता

 

कानपुर से लखनऊ आ रहीं रोडवेज बस में सवार हुईं थी

 

उन्नाव के अजगैन में अंतिम बार लोकेशन मिली थी,

घर वालों को बस के भीतर का वीडियो भी बनाकर भेजा था,

बस खाली थी कंडक्टर का वीडियो बनाकर भेजा था,

वीडियो भेजने के बाद से दोनों लड़कियां का मोबाइल बंद है,

बाबा गुरुनानक के पाठ में कानपुर गईं थी लड़कियां,

लखनऊ के कृष्णा नगर निवासी थीं दोनों लड़कियां,

लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में दी गई तहरीर,

दोनों लड़कियों के घर वालों ने अपहरण की आशंका जताई,d