September 8, 2024

कानपुर में फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल पर चलती कार टायर फटने के बाद रेलिंग से टकराते हुए 40 फीट नीचे जा गिरी-

Spread the love

*ब्रेकिंग न्यूज़______*

 

कानपुर में फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल पर चलती कार टायर फटने के बाद रेलिंग से टकराते हुए 40 फीट नीचे जा गिरी|

 

हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। जिन्हें मामूली चोट आई है|

 

पांडूनगर निवासी अनुराग त्रिवेदी के पुत्र हर्ष त्रिवेदी सोमवार रात करीब 2:30 बजे भाई हर्ष द्विवेदी व भाभी श्रुती द्विवेदी को लेकर पांडू नगर से उनके घर यशोदा नगर छोड़ने जा रहे थे|

 

जैसे ही गोविंदपुरी पुराने पुल पर पहुंचे तो गाड़ी का आगे का टायर अचानक से फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 40 फीट नीचे जा गिरी|

 

हादसे में तीनो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। किसी तरह कार से निकलकर सभी लोग बाहर आए|

 

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकलवाया और थाने ले गई|