*कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन यार्ड मे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे समय 1025 बजे पटरी से उतर गए।*
इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
इसके फलस्वरूप मार्ग मे लगभग 20 ट्रेने फंसी है।
इसमें से गाडी सं 15004 को खागा में शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
एवं गाड़ी सं 15003 आज प्रयागराज से गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
गाडी सं 04076 अमृतसर -पटना और गाड़ी सं 22436 वंदेभारत को डी एफ सी मार्ग से निकाल कर प्रयागराज के रास्ते ले जाया जाएगा।
रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है और मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज एस मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रिस्टोरेशन कार्य का निर्देशन कर रहे हैं
*Help line number* *Prayagraj* 0532 – 2408128, 2407353, 2408149 *Kanpur* 0512 – 2323015,3016, 3018 *Tundla* 05612-220338, 220339, 220337 (railway) 42807 *Aligarh* 9411212083 *Fatehpur* 05180 – 222025, 026,222436 *Etawah* 8279796658 *Mirzapur* 0542 – 20095, 0096,0097 *Chunar* 05443 222137,222487, 9794845048 *Naini* 0532 – 2697252
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-