October 12, 2024

कानपुर ग्रामीण कार्यालय में एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया- अजय मिश्रा

Spread the love

आज दिनांक.20.10.2021. को कानपुर ग्रामीण कार्यालय में एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मिठाई बांट कर सकता अभिवादन किया गया इस मौके पर बीजेपी पार्टी छोड़कर आए हुए लोगों को एससी एसटी प्रकोष्ठ में पद अधिकारी नियुक्त किया गया अमर सिंह बिठूर विधानसभा सचिव . डॉ संतोष कुमार कल्याणपुर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भास्कर बिठूर विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया सभी समाजवादी पार्टी के लोगों स्वागत किया इस मौके पर श्री राघवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष रामाकांत पासवान दुर्गा प्रसाद राजभर कैप्टन सेन पवन आदर्श मुकेश बहेलिया राहुल चौरसिया बट्टू बाथम श्याम कठेरिया उमेश पासवान अनिल सोनकर वा कुलदीप यादव. अंकित कनोजिया विशाल बाल्मीकि पैंथर शिव कुमार पासवान जिला अध्यक्ष वा प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी मौके पर मौजूद रहे आदि