उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी के केरल से वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने राहुल गांधी द्वारा केरल के एक संसदीय सीट पर नामांकन के जुलूस को देखा होगा, वहां पर केवल हरियाली नजर आती थी, कहीं कांग्रेस का झंडा नजर नहीं आता था। कांग्रेस इस हरे वायरस से पीड़ित हो चुकी है, संक्रमित हो चुकी है।
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह बुरी तरह से डरे हुए हैं, यही वजह है किक कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से राहुल गांधी को भागना पड़ा। राहुल गांधी ने अमेठी की जनता के अनुरूप कोई काम नहीं किया है, यही वजह है कि उन्हें यहां से भागना पड़ा है।
यहां पर चुनाव में हार के बाद भी स्मृति ईरानी, राहुल गांधी की तुलना में कई बार आई, इस बार अमेठी के लोगों की जनभावनाएं साथ हैं। एक बार फिर से अपने बयान को दोहराते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम लीग कांग्रेस को गले लगा रही है, उससे लोगों के बीच बड़ा संदेश जा रहा है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-