December 10, 2023

कांग्रेस नेता की गाड़ी में अपराधी ने लगाई आग-

Spread the love

खबर प्रयागराज खबर

 

*कांग्रेस नेता की गाड़ी में अपराधी ने लगाई आग*

 

थाना कैंट अशोक नगर निवासी संजय सिंह की गाड़ी को अपराधी ने लगाई आग घर के बाहर गली में अपनी बाइक खड़ी करते हैं अपराधी प्रवृति का जो कई बार कांग्रेस नेता संजय सिंह को धमकी दी थी कल रात 2:00 बजे बाइक में आग लगा दी आग की लपटें देखकर मोहल्ले वाले ने आग बुझाया संजय सिंह शहर कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष हैं इसकी जानकारी थाना कैंट को दी गई और FIR दर्ज कराई।

*संजय सिंह का मोबाइल नंबर*

*9118217234*