February 4, 2025

कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” विषयक सूचना विभाग की प्रदर्शनी को स्कूली बच्चों ने देखा-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 19 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)

 

*”कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” विषयक सूचना विभाग की प्रदर्शनी को स्कूली बच्चों ने देखा*

 

*प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का किये गए चित्रण को देख बच्चों में कौतुहल देखी गई*

 

*प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी हैं प्रदर्शनी*

 

*प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए रोजाना पूर्वाहन 11 बजे से रात्रि 7 बजे तक अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी*

 

वाराणसी। अंत्योदय के उपासक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मंडल एवं जनपद मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” विषयक प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्मस्थली उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिसे वह मेरी काशी कह कर भी संबोधित करते हैं में यह “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की” विषयक प्रदर्शनी सूचना विभाग द्वारा “शहीद पार्क में नगर निगम के सामने सिगरा” में लगाया गया है।

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक एवं स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री तक की यात्रा के दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित घटनाक्रमों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। जिसे देखने के लिए रोजाना भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शनी कार्यक्रम के तृतीय दिवस गिरीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी डॉ०हरेंद्र कुमार राय जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के नेतृत्व में बी०टी०एस०उ०मा० विद्यालय कमछां, आर्य महिला इण्टर कॉलेज चेतगंज, वसंत कन्या इण्टर कॉलेज कमछां की कुल 600 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयराम सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक, विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट, रामेश्वरी वर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड वाराणसी उपस्थित होकर लगातार तीन दिनों तक बनारस प्रदर्शनी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।