*shahjahanpur*
*कविड-19 गाइडलाइन का पालन नही करने पर 11 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।*
एस आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में कोविड 19 के दृष्टिगत लाकडाउन का पालन कराने के अनुक्रम में एवं श्री संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षेण व क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदय के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गढ़िया रंगीन के नेतृत्व में थाना गढ़िया रंगीन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.05.2021 को अभियुक्तगण 1. रामभरोसे सिंह पुत्र नेतराम सिंह 2. जयपाल पुत्र रामसिंह 3. शंकर पुत्र पुरूषोत्तम 4. राजेश पुत्र रामभरोसे 5. संजेश पुत्र रामभरोसे 6. ओमवीर पुत्र बृजपाल सिंह 7. मुकेश पुत्र उदयपाल 8. मनमेश पुत्र रामपाल 9. कमलेश पुत्र उदयपाल 10. बौरे पुत्र राजबहादुर 11. सुधीर पुत्र जयपाल निवासीगण ग्राम गोगेपुर थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहाँपुर को बिना मास्क के एवं कोरोना महामारी की गाईड लाइन का उल्लंघन करते पाया गया । जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगण रामभरोसे आदि 11 नफर उपरोक्त के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 126/2021 धारा 188/269/270 IPC पंजीकृत किया गया एवं कर उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 माननीय न्यायालय किया गया ।
*अभियुक्तो का विवरणः*
1. रामभरोसे सिंह पुत्र नेतराम सिंह
2. जयपाल पुत्र रामसिंह
3. शंकर पुत्र पुरूषोत्तम
4. राजेश पुत्र रामभरोसे
5. संजेश पुत्र रामभरोसे
6. ओमवीर पुत्र बृजपाल सिंह
7. मुकेश पुत्र उदयपाल
8. मनमेश पुत्र रामपाल
9. कमलेश पुत्र उदयपाल
10. बौरे पुत्र राजबहादुर
11. सुधीर पुत्र जयपाल निवासीगण ग्राम गोगेपुर थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहाँपुर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
1. मु0अ0सं0 126/21 धारा 188/269/270 भादवि थाना गढ़िया रंगीन जिला शाह0 ।
*पुलिस टीमः-*
1. SI श्री पूरनराम आर्य थाना गढ़िया रंगीन शाह0
2. हे0का0 282 मौ0 याकूब थाना गढ़िया रंगीन शाह0
3. का0 1848 देवेन्द्र थाना गढ़िया रंगीन शाह0
4. का0 2314 निशांत थाना गढ़िया रंगीन शाह0
5. का0 2117 रोनिश थाना गढ़िया रंगीन शाह0
6. का0 2198 सोहनवीर थाना गढ़िया रंगीन जनपद शाह0
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-