January 21, 2025

कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड ब्रांच का इनॉग्रेशन मान्यवर कांशीरामजी सिल्क एक्सचेंज, सारनाथ में 16 सितम्बर को-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 15 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)

 

*कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड ब्रांच का इनॉग्रेशन मान्यवर कांशीरामजी सिल्क एक्सचेंज, सारनाथ में 16 सितम्बर को*

 

*कर्नाटक के मंत्री रेशम उत्पादन, युवा अधिकारिता और खेल श्री नारायण गौड़ा की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मंत्री एमएसएमई, खादी एवं ग्रामीण उधम, हैंडलूम एंड टैक्सटाइल राकेश सचान करेंगे*

 

वाराणसी। कर्नाटक सिल्क मार्केटिंग बोर्ड लिमिटेड ब्रांच का इनॉग्रेशन मान्यवर कांशी रामजी सिल्क एक्सचेंज, सारनाथ, वाराणसी में 16 सितम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 10=00 बजे कर्नाटक के मंत्री रेशम उत्पादन, युवा अधिकारिता और खेल नारायण गौड़ा की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मंत्री एमएसएमई, खादी एवं ग्रामीण उधम, हैंडलूम एंड टैक्सटाइल राकेश सचान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल करेंगे। कार्यक्रम में चेयरमैन कर्नाटक से इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड एम गौतम गोंडा भी उपस्थित रहेंगे।