November 11, 2025

करोना का भयावह रूप, दो की मौत सहित 145 मिले संक्रमित – अमरजीत यादव

Spread the love

कोरोना अपडेट: वाराणसी में COVID-19 का भयावह रूप, दो की मौत समेत मिले इतने सक्रमित
वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 145 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2767 हो गयी है। वहीं शुक्रवार को 29मरीज ठीक होकर आज घर भी गए हैं। अबतक कुल 1103 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। जिले में कुल 58 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1616 है।