**करेली में घर का ताला खोल चोर 17 लाख के गहने, कैश ले उड़े**
#CCTV में हुआ रिकॉर्ड
#प्रयागराजः करेली थाना अंतर्गत भवापुर सावित्री गेस्ट हाउस के पीछे एक घर में चोर ताला खोल कर लगभग 17 लाख रुपए के सामान की चोरी कर चंपत हो गए।
बताया जाता है कि स्वर्गीय जगत पथ तिवारी के पुत्र हर्षित तिवारी अपनी माता के साथ इस मकान में रहते हैं।
वह 22 तारीख को दोपहर 12 बजे अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए हॉस्पिटल गए थे। इसके बाद वह रात को वहीं रुक गए।
सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने गेट खुला देखा तो अंदर घुस कर हर्षित को आवाज लगाइए। आवाज नहीं आने पर मोहल्ले वासियों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो उन्होंने बताया कि मैं घर पर नहीं हूं। तभी मोहल्ले वालों ने बताया कि आपके घर का गेट का ताला खुला हुआ है।
इतना सुनते ही हर्षित तिवारी के होश उड़ गए और तुरंत अपने घर को रवाना हुए।
घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा था ।ऊपर कमरे का दरवाजा तोड़ कर दो अलमारी को तोड़ा गया और उसके अंदर से ढाई लाख कैश और 15 लाख के गहने गायब थे।
हर्षित तिवारी ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लड़के बाइक से उनके घर के पास दिख रहे हैं। चोरी सुबह भोर के 3-4 बजे के बीच में हुई है।
More Stories
बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस-
उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किए तबादले-
विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग कर बच्ची को घायल करने का आरोपी माण्डा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार-