वाराणसी/दिनांक 23 अगस्त, 2022(सू0वि0)
*कमिश्नर ने विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*आयुष्मान गोल्डन कार्ड में गाजीपुर एवं चंदौली की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने तेजी लाए जाने का दिया निर्देश*
*आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की प्रगति संतोषजनक न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से जवाब-तलब*
*गो आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए खाने-पीने- रहने की व्यवस्था के साथ ही छाया का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाएदीपक अग्रवाल*
वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता पर सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एव समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को अपने अनुश्रवण कक्ष में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड में गाजीपुर एवं चंदौली की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के प्रगति की जनपदवार समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी चंदौली को क्रियाशील हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों को समय-समय पर चेक कराए जाने हेतु निर्देशित किया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की प्रगति संतोषजनक न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से जवाब-तलब किए जाने का संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देशित किया। जौनपुर में एंबुलेंस की रिस्पांस टाइम संतोषजनक न होने पर सीएमओ को इसे व्यक्तिगत रूप से देखे जाने का निर्देश दिया। जनपदों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य विभाग के भवन एवं मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रखे जाने का जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसका भी अपने स्तर पर समीक्षा करते रहे। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसमें व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने की शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित रूप से मंडल प्रदेश में अग्रणी होगा। जनपद वाराणसी मंडल में अव्वल है। गो आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गो आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए खाने-पीने- रहने की व्यवस्था के साथ ही छाया का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। गाजीपुर में निर्माणाधीन बृहद गो आश्रय स्थल का कार्य अत्यंत धीमी होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 2 माह के अंदर पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। विगत डेढ़ वर्ष में मात्र 40 फ़ीसदी कार्य पूर्ण किए जाने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता की जमकर क्लास लगायी। किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान डाटा अपडेटिग का कार्य धीमी होने पर इसमें तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने शौचालय एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यो को प्राथमिकता पर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। गांव में नियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा गांव में समुचित सफाई व्यवस्था प्रति दिवस सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारियों को गांव में भेज कर सफाई कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाए। जो सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में जनपद चंदौली की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी को देखने का निर्देश दिया, वही पीएमजीएसवाई में जनपद जौनपुर की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से इसकी समीक्षा किए जाने हेतु निर्देशित किया। सरकारी कार्यालयों में विद्युत देयको का भुगतान लंबित होने की जानकारी पर विभागीय अधिकारियों को विद्युत बकाए का भुगतान किए जाने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताए जाने पर की विद्युत विभाग द्वारा विद्युत अधिभार से संबंधित बीजक कार्यालयों को उपलब्ध नहीं कराए जाते, जिस कारण भुगतान किए जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अभियंता को कड़े निर्देश दिए कि विद्युत बीजक कार्यालयों में समय से उपलब्ध कराये जाए। सड़कों का निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर पीडब्ल्यूडी के अभियंता को कार्य में तेजी लाई जाने हेतु निर्देशित किया। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्य विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे इसकी ब्लॉकवार व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें। शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को कार्यदाई संस्थाएं व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर तत्काल ठीक कराएं, अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह, जिलाधिकारी जौनपुर समीर वर्मा सहित मंडल के जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ