September 30, 2024

कमिश्नरेट की मड़ियांव पुलिस का सराहनीय कार्य- अजय मिश्रा

Spread the love

*कमिश्नरेट की मड़ियांव पुलिस का सराहनीय कार्य*

 

*पत्रकार जुबेर अहमद*

 

 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने साथ ही साथ जनता के साथ मित्र पुलिस का परिचय देने के लिए अभियान में डीसीपी नार्थ रईश अख्तर,एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के दिशा निर्देश में मड़ियांव थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस ने पेश की मानवता का उदाहरण, स्थापित की जनता की नजर में मित्र पुलिस की मिसाल

 

अजीज नगर चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सिंह की कड़ी मशक्कत से रोड पर लावारिश मिला पर्स वापस कर खुशबू की लौटाई खुशी ।

 

अजीज नगर चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र व कांस्टेबल संतोष कुमार को पर्स गिरने की सूचना मिली थी।

 

जिसे बाद कुछ ही घंटों में मड़ियांव पुलिस ने लड़की का पर्स ढूंढ कर किया वापस।

 

 

पर्स में 47500 रुपए नगद थे जिस को पाकर लड़की ने पुलिस को किया धन्यवाद और सराहना की ।