April 21, 2025

कमान अस्पताल, (मध्य कमान) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू लखनऊ, 18 जनवरी 2021- अजय मिश्रा

Spread the love

भारत सरकार

कमान अस्पताल, (मध्य कमान) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू लखनऊ, 18 जनवरी 2021

 

लखनऊ छावनी में मध्य कमान के कमान अस्पताल में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत, कमान अस्पताल (मध्य कमान) के सेनानायक मेजर जनरल रमेश कौशिक द्वारा पहला टीका लगवा कर की गई। लखनऊ सैन्य स्टेशन में कुल 1500 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को टीका लगाने की योजना है। मेजर जनरल रमेश कौशिक ने बाद में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया और टीका की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर जोर दिया। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण अभियान चलाया गया। मेजर जनरल कौशिक ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने वाले राजदूत के रूप में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की अतिरिक्त भूमिका है। कुल 200 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को आज बिना किसी प्रतिकूल घटना के टीका लगाया गया।

 

शांतनु/जोशी/08/2021

[18/01, 2:54 pm] Dwarika Prasad: PRESS INFORMATION BUREAU (DEFENCE WING) GOVERNMENT OF INDIA

 

COMMAND HOSPITAL, LUCKNOW COMMENCES COVID-19 VACCINATION

LUCKNOW, 18 JAN 2021

 

COVID-19 vaccination drive was kicked off at Command Hospital (Central Command), Lucknow by Commandant, Maj Gen Ramesh Kaushik. A total of 1500 Health care workers in Lucknow military station are planned to be vaccinated. Maj Gen Ramesh Kaushik led by example by receiving the first vaccine. He later encouraged the other healthcare workers to take the vaccine and laid emphasis on the safety and efficacy of the vaccine. The vaccination drive was conducted as per laid down government protocols. Commandant said that all healthcare workers have an additional role to play as ambassadors promoting the largest vaccination drive in the world. A total of 200 health care workers were vaccinated today with no adverse events.

 

SHANTANU/PCJ/007/2021