October 6, 2024

कबीरचौरा अस्पताल में कमर, गर्दन और कंधे का दर्द होगा दूर, फिजियोथेरेपी विभाग में पर्याप्‍त मशीनें उपलब्‍ध-

Spread the love

कबीरचौरा अस्पताल में कमर, गर्दन और कंधे का दर्द होगा दूर, फिजियोथेरेपी विभाग में पर्याप्‍त मशीनें उपलब्‍ध

 

 

वाराणसी । अगर आपको कमर, गर्दन, पीठ, घुटने के कंधे में दर्द है तो इसका उचित उपचार कराइए। साथ ही चिकित्सकों की सलाह से फिजियोथेरेपी भी कराएं। अगर कबीरचौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय अस्पताल आते हैं तो आपको फिजियोथेरेपी की सेवा मुफ्त में मिलेगी। यहां के फिजियोथेरेपी विभाग में कई मशीनें उपलब्ध है। इस लिहाज से दर्द के इलाज के लिए मशीनों की उपलब्‍धता से लोगों को काफी सहूलियत मिलना तय है।

 

 

फिजियोथेरेपी विभाग की प्रशिक्षक शिप्रा श्रीवास्तव बताती हैं कि यहां पर प्रतिदिन करीब 20 मरीज आते हैं। इसमें कमर, गर्दन, पीठ, घुटने के दर्द के होते हैं। साथ ही जिसके कंधे जाम होते हैं उसके लिए भी व्यायाम की सुविधा हैं। इसके अलावा जिनके मशल्स कमजोर हैं उनके लिए भी थेरेपी दी जाती है। सर्वाइकल के मरीजों का भी उपचार किया जाता है। शिप्रा ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए जब फिजियोथेरेपी शुरू होती है तो उसका कोर्स पूरा करना भी जरूरी होता है। श्रीशिव प्रसाद गुप्ता मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. प्रसन्न कुमार ने बताया कि फिजियोथेरेपी विभाग इमरजेंसी वार्ड के ऊपर है। इसे और भी आधुनिक बनाया जा रहा है।

 

 

 

उन्होंने बताया कि मरीजों को यहां पर बिल्कुल मुफ्त सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी को भी फिजियोथेरेपी चिकित्सकों की सलाह पर ही लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विभाग में हाइटेक पावर प्वाइंट भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है। मरीजों से अपील की कि वे इस सेवा का लाभ लेकर आने को स्वस्थ रख सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र एक रुपये की पर्ची लेनी होगी। वैसे इसके अलावा बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल व पांडेयपुर स्थित ईएसआइसी अस्पताल में भी फिजियोथेरे की सुविधा मौजूद है। हालांकि, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में सिर्फ ईएसआसी कार्ड धारक के लिए ही यह सेवा मौजूद है।