*कपसेठी धानक्रय केन्द्र का किया निरीक्षण*
*सहायक आयुक्त सहकारिता ने धान खरीद की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी*
सेवापुरी
सहायकआयुक्त सहकारिता वीके सिंह द्वारा आज कपसेठी सहकारी समिति में खुले धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
जाँच में 12 किसानों से मात्र 376 कुंटल खरीद पर भड़के सहायक आयुक्त ने चेतावनी देते हुए सचिव दयाशंकर को आगाह किया कि लक्ष्यानुरूप खरीद करतेहुए किसानों को तत्काल भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
सहायकआयुक्त सहकारिता वीके सिंह ने यह भी कहा कि 12 किसानों से 376 कुंटल खरीद होने के बावजूद आन-लाइन फ़ीडिग मात्र 7 किसानों से 270 कुंटल की ही कराई गई है ,जिससे क्रयकेन्द्रप्रभारी की लापरवाही परिलक्षितहोती है।समय से आनलाईन फीडिंग न होने के कारण भुगतान में अनावश्यक विलंब होता है।
निरीक्षण के दौरान सहायकआयुक्त विनोद सिंह के साथ एडीसीओ लालजी ,एडीओ मनीष सिंह तथा सीओ विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
?
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-