*एटा–*
*कपड़े की ठेले वाले की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर-* एटा में ठेले पर कपड़े बेचते हैं रामेश्वर, पुलिसकर्मी AK-47 लेकर 24 घंटे करते हैं निगरानी–
एटा में एक कपड़े बेचने वाले व्यक्ति को जो कांस्टेबल सुरक्षा के लिए मिले हुए हैं। व्यक्ति कपड़े बेचने के लिए अपना ठेला सजाए हुए हैं। वही, दो गनर उसकी सुरक्षा में पीछे खड़े हैं। दोनों गनर हाथ में AK-47 लिए हुए हैं। दरअसल, कपड़े का ठेला लगाने वाले रामेश्वर दयाल को पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जोगिंदर सिंह से जान का खतरा है।
रामेश्वर ने जमीन विवाद के बाद दोनों के खिलाफ 2014 में जाति सूचक गालियां देने और बंधक बनाकर बैनामा कराने के मामले में शिकायत की थी। तब से वह अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहा है। जब वह मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा। तो जज ने उन को सुरक्षा देने की बात कही।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-