कन्नौज ब्रेकिंग अपडेट- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के मामले में –
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास छिपट्टी से बक्सों में रुपए लेकर निकली एसबीआई की टीम ।
4 बक्शो में 19 करोड़ रुपये रखे गए बैंक वैन में ।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गाड़ियां भी रहे मौजूद ।
कैश गिनने की चार मशीनें भी पीयूष के पैतृक आवास से भेजी गई अपने गंतव्य स्थान पर ।
शुक्रवार से चल रही डीजीजीआई की कार्यवाही में 19 करोड़ रुपए की नगदी और 23 किलो सोना के साथ 600 केजी संदल वुड आयल हुआ था बरामद ।
डीजीजीआई टीम द्वारा अभी भी की जा रही है पीयूष जैन के पैतृक आवास में कार्यवाही और छानबीन ।
????
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-