March 23, 2025

कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

पुरामुफ्ती प्रयागराज।पुरामुफ्ती की पुलिस ने मुखबीर की खास सूचना पर थानाक्षेत्र मंदर बाजार से 20लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले करोबारियों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना पुरामुफ्ती कमिश्नरेट थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व उनकी पुलिस ने खास सूचना पर मंदर बाजार थाना क्षेत्र से एक ब्यक्ति को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार होने वाला आरोपी रामसिंह पुत्र बिन्देश्वरी निवासी मंदर देह माफी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब समेत आरोपी को थाने पर लाया गया जहां उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सल्लाहपुर कुलदीप कुमार शर्मा व सिपाही विनोद कुमार शामिल रहे।