प्रयागराज : कई पुलिसकर्मियों की सटोरियों से मिलीभगत, कारखास और ड्राइवर करते हैं वसूली-
प्रयागराज: प्रयागराज में कई पुलिसकर्मियों की सटोरियों से मिलीभगत है और कारखास व ड्राइवर वसूली करते हैं। सटोरियाें से साठगांठ में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच अधिकारियों को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि क्राइम ब्रांच और एसओजी के अलावा कई अन्य थानों के कतिपय पुलिसकर्मी भी सट्टेबाजों के संपर्क में हैं। सटोरियों से हर माह थाने का कारखास और ड्राइवर वसूली करता है। अब ऐसे पुलिस वाले भी जांच के दायरे में आ रहे हैं, जिन पर कार्रवाई हो सकती है। बताया जाता है कि धूमनगंज के प्रीतम नगर, झलवा, करेली के बख्शी मोढ़ा, अतरसुइया के सदियापुर, कोतवाली के बहादुरगंज, कीडगंज के यमुना बैंक रोड, शिवकुटी के चिल्ला व कैंट के राजापुर कछार में बड़े पैमाने पर खेल होता है। यहां रोजाना लाखों का दांव लगता है। नैनी का भी सबसे बड़ा सटोरिया है और उसका कई पुलिस वालों से संपर्क है। मगर स्थानीय पुलिस इनपर कार्रवाई करने से गुरेज करती है। पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सटोरिए जमानत पर छूटने के बाद आनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। एसओजी के कई सदस्यों समेत 13 पुलिसकर्मियों को प्रतापगढ़ से संबद्ध किए जाने के बाद बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने जोन के सर्विलांस प्रभारी को भी बांदा जिले में वापस भेज दिया है। सटोरियों से साठगांठ पर 13 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद इंटरनेट मीडिया पर सुनियाेजित वीडियो वायरल कराया गया था, जिसके बाद सर्विलांस प्रभारी को बांदा से संबद्ध किया गया है। जार्जटाउन थाने की पुलिस ने सोमवार को नया गांव अल्लापुर निवासी दिलीप कुमार को चार बम के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि दिलीप भी सट्टा करवाता था। उसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में गुंडा एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-