*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामन के साथ एक अभियुक्त व एक नफर वारंटी किया गया गिरफ्तार ।*
औद्योगिक क्षेत्र/प्रयागराज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा पंचमुखी मंदिर के पास कासीराम कालोनी ADA नैनी से एक अभायुक्त रिंकू भारतीया पुत्र चिन्ना भारतीया को चोरी के समान के साथ किया गया गिरफ्तार । स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 322/22 धारा 457/380 का भादवि व मुकदमा अपराध संख्या 299/22 धारा 457/380का का अभियोग पंजीकृत कर थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रिम करवाई जारी है । तलासी के दौरान अभियुक्त के पास से 35 किलो कटा हुआ सरिया व एक अदद सीलिंग पंखा लिया गया बरामद । वही दूसरी तरफ थाना पुलिस टीम को मिली एक और बड़ी संफलता माननीय न्यायलय JM ROOM N. 3A114 जनपद इलाहाबाद के एसटी नंबर 531/2019 धारा 279/337/388 IPC का वारंटी अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामबरन को हिरासत में लेकर थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रिम करवाई जारी है ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-