March 22, 2025

ऑपरेशन शिकंजा”* गोरखपुर

Spread the love

*प्रेस नोजनपद गोरखपुर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन शिकंजा” अभियान के क्रम में मा0 न्यायालय में विचाराधीन गंभीर अपराधों की निरंतर पैरवी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 14.03.2022 को मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त काशी नोनिया पुत्र चराव महतो निवासी उसरी चन्द्रपुरा जनपद छपरा प्रान्त बिहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/16 अन्तर्गत 302 भादवि थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के अपराध का दोषी पाये जाने पर आजीवन कारावास एवं 40 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

*जनपद में अपराधियो के विरुद्ध न्यायालय में प्रभावी पैरवी और उनको माननीय न्यायालय में सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयास चल रहे है ।*