November 30, 2023

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा महिला व उसके बच्चे को चौकी इंजिनयरिंग कालेज थाना कैण्ट पुलिस द्वारा उसके परिवारी जन को सुपुर्द किया गया-

Spread the love

*प्रेसनोट थाना कैण्ट गोरखपुर दिनांक 01.06.2022*

 

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा महिला व उसके बच्चे को चौकी इंजिनयरिंग कालेज थाना कैण्ट पुलिस द्वारा उसके परिवारी जन को सुपुर्द किया गया*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा ” गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01/06/2022 को थाना कैण्ट से गुमशुदा महिला श्रीमती सुधा देवी पत्नी शशिकांत पांडे निवासी ग्राम राजापुर थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार उम्र 35 वर्ष व अपने बच्चे के साथ अपने घर से पति से विवाद को लेकर नाराज हो कर दिनांक 29/5/22 को कहीं चली गई थी। जिस के संबंध में थाना कैण्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से जानकारी कर काफी खोजबीन व तलाश के बाद महिला उपरोक्त व उसके बच्चे को चौकी इंजिनयरिंग कालेज थाना कैण्ट पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया तथा उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया, जिस पर परिजनों द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

 

*पुलिस टीम का नाम-*

उ0नि0 अमित चौधरी चौकी प्रभारी इंजि0 कालेज थाना कैण्ट गोरखपुर

उ0नि0 अखिलेश अरूण चौकी इंजि0 कालेज थाना कैण्ट गोरखपुर

का0 जयप्रकाश यादव चौकी प्रभारी इंजि0 कालेज थाना कैण्ट गोरखपुर