November 3, 2024

ऑपरेशन ‘पाताल’ के तहत थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त बनारसी को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा बरामद-

Spread the love

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*

*प्रेस नोट*

*दिनांक-01.06.2022*

*ऑपरेशन ‘पाताल’ के तहत थाना चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त बनारसी को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा बरामद*

पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31.05.2022 को थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एकला बाजार से अभियुक्त बनारसी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 171/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

1. बनारसी पुत्र स्व0 शोहराब, निवासी ग्राम भुसौला थाना चोलापुर वाराणसी।

*बरामदगी का विवरण-*

1. एक अदद नाजायज देशी तमंचा

*टीम का विवरणः-*

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

2. उ0नि0 अवधेश तिवारी थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

3. उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी चन्दापुर

4. हे0का0 दिनेश यादव थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

5. का0 नवजीत सरोज थाना चोलापुर वाराणसी ग्रामीण

6. का0 देवी सिंह थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण

 

 

*सोशल मीडिया सेल*

*जनपद वाराणसी*

*ग्रामीण।*