*प्रेस नोट थाना बेलीपार गोरखपुर दिनाक 31.05.2022*
*“ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत मारपीट व छेड़खानी के आरोप मे वांछित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बांसगांव व प्रभारी निरीक्षक बेलीपार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत आज दिनांक 31.05.2022 को थाना बेलीपार पर पंजीकृत मु0अ0स0 64/2022 धारा 323,506,354क भादवि व 3(1)(XI)/3(1)(द) SC/ST ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण (1) शब्बीर सिद्दकी पुत्र लियाकत अली (2) सेराज अहमद पुत्र ताजुद्दीन (3) सद्दाम पुत्र लियाकत अली निवासीगण ग्राम व पोस्ट मलांव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को रात्रि समय 12:35AM बजे अभियुक्तगण के घर ग्राम मलांव थाना बेलीपार से गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-*
1. शब्बीर सिद्दकी पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम व पोस्ट मलांव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
2. सेराज अहमद पुत्र ताजुद्दीन निवासी ग्राम व पोस्ट मलांव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
3. सद्दाम पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम व पोस्ट मलांव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0स0 64/2022 धारा 323,506,354क भादवि व 3(1)(XI)/3(1)(द) SC/ST ACT थाना बेलीपार गोरखपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-*
दिनांक 31.05.2022, रात्रि समय 12:35AM बजे अभियुक्तगण के घर ग्राम मलांव थाना बेलीपार से
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 आनन्द कुमार थाना बेलीपार गोरखपुर
2.उ0नि0 प्रशिक्षु दीपक कुमार गुप्ता थाना बेलीपार गोरखपुर
3.का0 प्रतीक यादव थाना बेलीपार गोरखपुर
4.का0 सतीश कुमार थाना बेलीपार गोरखपुर
5.का0 सुनील यादव थाना बेलीपार गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-