October 5, 2024

ऑटो स्टेण्ड पर मिली 37 वर्षिय अज्ञात महिला की शव

Spread the love

वाराणसी जैतपूरा थाना अंतर्गतअलईपुर रेलवे स्टेशन के परिसर स्थित ऑटो स्टैन्ड से 37वषाँय अज्ञात महिला की शव मिली मौके पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने आटो चालको से पूछ ताछ करने पर पता चला कि मृत महिला पिछले 3 दिनों से स्टेशन परिषर में भीख मांग कर अपना गुजर बसर करती है। व कुछ दिनों से महिला की तबियत खराब थी। जिसकी बीती रात मौत हो गई महिला की शिनाख्त नही हो पाई है