अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम की टीम ने 6.66 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त किया। यह सोना मस्कट से आने वाली ओमान एयरवेज की उड़ान डब्ल्यूवाई 263 से यात्रा कर रहे तस्कर के पास से बरामद हुआ है। तस्कर सोने के बिस्कुट जूत में छिपाकर लाया था।
सोने का वजन 200 ग्राम है। कार्रवाई एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम द्वारा की गई। टीम के सदस्यों की नजर मस्कट से आए एक यात्री पर पड़ी, जो तेज कदमों से निकल रहा था। टीम उसे पकड़ करके स्कैनर के आगे ले गई तो वह पसीने-पसीने हो गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-