October 9, 2024

*ऐसे छिपाकर ला रहा था सोने के बिस्कुट, स्कैनर से खुली पोल, अमौसी एयरपोर्ट पर दबोचा गया*

Spread the love

अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम की टीम ने 6.66 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त किया। यह सोना मस्कट से आने वाली ओमान एयरवेज की उड़ान डब्ल्यूवाई 263 से यात्रा कर रहे तस्कर के पास से बरामद हुआ है। तस्कर सोने के बिस्कुट जूत में छिपाकर लाया था।

सोने का वजन 200 ग्राम है। कार्रवाई एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा की टीम द्वारा की गई। टीम के सदस्यों की नजर मस्कट से आए एक यात्री पर पड़ी, जो तेज कदमों से निकल रहा था। टीम उसे पकड़ करके स्कैनर के आगे ले गई तो वह पसीने-पसीने हो गया।