एस डीएम चायल व क्षेत्राधिकारी सिराथू पुलिस टीम के साथ नगरपालिका भरवारी कस्बे में आगामी ईदुलजुहा के मद्देनजर पैदल मार्च किया तथा कस्बे की बडी मस्जिद का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा जी के कुशल निर्देशन में जनपद के हर थाना क्षेत्र में पुलिस बल पैदल मार्च कर आगामी मुस्लिम समाज के त्योहार ईदुलजुहा को शकुशल सम्पन कराने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल सक्रियता से लगी है इसी क्रम में आज दिनांक 24/04/2022 समय शाम 7 बजे के लगभग एसडीएम चायल श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सिराथू कोखराज इंस्पेक्टर व भरवारी चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी पुलिस बलों के साथ भरवारी कस्बे में आगामी त्योहार ईदुलजुहा के मद्देनजर कस्बे में पैदल मार्च किया ओर बड़ी मस्जिद के जिम्मेदार से वार्ता की और सड़क के पटरी पर से अतिक्रमण हटाने की भी अपील की। क्षेत्राधिकार सहित भारी संख्या में पुलिस बल को देख अराजकतत्व भी सहम गए वहीं युवा पीढ़ी के क्षेत्राधिकार की सक्रियता भरवारी पुलिस देख चुकी हैl
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
डायल 112 में अवैध वसूली की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का एक्शन,सीधे 500 सिपाहियों का किया ट्रांसफर-