March 19, 2025

एससी-एसटी एक्ट के 04 आभियुक्तों को 01 वर्ष कठोर कारावास की दिलायी गयी सजा-

Spread the love

एससी-एसटी एक्ट के 04 आभियुक्तों को 01 वर्ष कठोर कारावास की दिलायी गयी सजा

कौशाम्बी-एससी-एसटी एक्ट के 04 आभियुक्तों को 01 वर्ष कठोर कारावास की सजा दिलायी गयी।थाना मो0पुर पइन्सा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/14 धारा 323/324/504 भादवि व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को आज दिनांक 23.12.2022 को यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रत्येक को 01 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनायी गयी।

सन्तोष कुमार पासी पुत्र दया राम पासी नि0 बडनपुर घटमापुर थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी,शुकरू लाल पुत्र राम सजीवन नि0 बडनपुर घटमापुर थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी ,उमेश पुत्र राम गोपाली नि0 बडनपुर घटमापुर थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी।लाल बहादुर पुत्र राम चरण नि0 बडनपुर घटमापुर थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को अदालत ने सुनाई सजा।