February 9, 2025

एसपी से डीआईजी तक बदले जायेंगे- अजय मिश्रा

Spread the love

*एसपी से डीआईजी तक बदले जायेंगे !*

 

सूत्रों के मुताबिक़ डीआईजी एवं एसपी स्तर के अधिकारियों की तबादला लिस्ट आज शाम तक जारी हो सकती है। 2 जनपदों के कमांडर पंचायत चुनाव तक एसएसपी से डीआईजी वहीं किए जाएंगे प्रमोट ! अन्य जनपद के प्रमोट हुए एसएसपी को जनपद से हटाया जा सकता है।‌

बताया गया है कि एक डीआईजी से मुख्यमंत्री काफी नाराज हैं, उक्त डीआईजी को यूपी 32 से निकालकर यूपी 70 पर पहुंचाया जा सकता है।

 

मज़बूत सूत्र