February 12, 2025

एसडीएम किशनी राम नारायण से अभद्रता बीएलओ को पड़ी भारी-

Spread the love

*मैनपुरी-*

 

एसडीएम किशनी राम नारायण से अभद्रता बीएलओ को पड़ी भारी।

 

एसडीएम ने बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर किया था फोन।

 

बीएलओ ने एसडीएम से अभद्रता की हदें की पार,अमर्यादित भाषा का किया प्रयोग।

 

एसडीएम द्वारा शालीनता से बात करने की कहने पर भड़का सहायक अध्यापक/बीएलओ पवन गौतम।

 

ऑडियो वायरल होने पर बीएसए मैनपुरी दीपिका गुप्ता ने की कड़ी कार्रवाई।

 

आरोपी *सहायक अध्यापक पवन गौतम को किया निलंबित।*

 

तीन दिन का वेतन भी काटा,प्राथमिक विद्यालय पदमपुर पर किया सम्बद्ध।

 

बीएसए की कड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप।

 

निलंबित शिक्षक पवन गौतम किशनी नगर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में था तैनात।