*एसएसपी अजय कुमार की पहल*
*प्रयागराज पुलिस जनों के कल्याणार्थ एसएसपी अजय कुमार ने की नयी शुरूआत। पुलिस जनों में छायी ख़ुशी की लहर*
– – – – – – – – – – – – – – – – – –
एसएसपी द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक़, *कोविड पॉज़िटिव से निगेटिव होते ही एसएसपी प्रयागराज द्वारा* ज़िले के पुलिस कर्मियों के दुःख, दर्द, परेशानी को कम करने / उनके कल्याण से संबंधित कार्यों की समीक्षा और निस्तारण के लिए—
*प्रत्येक माह में दो बार (दूसरे और चौथे रविवार को) समय 14:00 बजे से 16:00 बजे तक पुलिस लाइन सभागार में—*
केवल पुलिस जनों को समय दिया जाएगा। इस दौरान जिन पुलिसकर्मियों को…
*1.* पिछले तीन माह में एक भी दिन छुट्टी ना मिली हो
*2.* स्वयं को कोई गंभीर बीमारी हो परन्तु ईएल ना मिल पा रही हो
*3.* दण्ड की फाइल का निस्तारण न हो पा रहा हो
*4.* ग़ैर हाज़िरी की फाइल का निस्तारण ना हो पा रहा हो
*5.* चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल अटकी हो
*6.* चरित्र पंजी पर रिवार्ड या एसीआर का अंकन ना हो पा रहा हो।
*7.* या, पुलिस ऑफिस / अन्य ऑफिस में कोई काम महीनों से अटका पड़ा हो और पूरा ना हो पा रहा हो…
ऐसे सभी लोग (*अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेकर) पुलिस लाइन सभागार में आकर* अपनी समस्या बता कर अधिकतम 07 (सात) दिवस के भीतर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
*नोट: (1)* स्थानांतरण हेतु डेट फ़िक्स कराने वाले ना आएँ। वे ऑफिस के दौरान ही पुलिस ऑफिस में काग़ज़ पुट अप करें
(*2)* चाइल्ड केयर लीव की इच्छा वाले ना आएँ। वे ऑफिस के दौरान पुलिस ऑफिस में ही अपने काग़ज़ पुट अप करें
*पुलिस जन यदि ख़ुश रहेंगे, ऊर्जावान रहेंगे, तो वे बेहतर तरीक़े से दक्षता एवं विनम्रतापूर्वक जन सेवा कर पाएँगे*
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-