October 4, 2024

एलयू सीरीज के नंबरों की बुकिंग कल से होगी शुरू, देवा रोड स्थित एआरटीओ में वाहनों की नई सीरीज- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ –

 

एलयू सीरीज के नंबरों की बुकिंग कल से होगी शुरू, देवा रोड स्थित एआरटीओ में वाहनों की नई सीरीज, एलयू के वीआईपी नंबरों के लिए कल सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी बुकिंग, परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in/fancy पर होगी ऑनलाइन बुकिंग, एआरटीओ कार्यालय में वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ही इस नीलामी में ले सकेंगे हिस्सा।