September 30, 2024

*एमपी में पुलिस को भाजपा नेता संजय यादव के घर से मिला हथियारों का जख़ीरा*

Spread the love

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह मुस्तैद है। मध्यप्रदेश के बड़वानी ज़िले में पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार और हथगोले बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक ये मकान बीजेपी नेता संजय यादव का है।

पुलिस की इस विशेष मुहिम का उद्देश्य, आपराधिक और असामाजिक तत्वों की धरपकड़, अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ-साथ अवैध धनराशि की जब्ती है। इसी के चलते मध्य-प्रदेश पुलिस प्रदेशव्यापी अभियान चला रही है। ताज़ा मामला बड़वानी ज़िले के सेंधवा का है जहां पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाश संजय यादव के घर छापा मारा, जहां से पुलिस ने 10 पिस्टदल, 17 देशी बम और 111 कारतूस जब्त किए हैं।

बड़वानी एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि पुलिस ने 9mm की 6 पिस्टल, 32 बोर की 2 पिस्टल और 7।62mm की 2 पिस्टल समेत 111 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बड़वानी एसपी ने बताया कि इस छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17 हथगोले भी बरामद किए गए हैं। एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि आरोपी संजय के खिलाफ आर्म्सल एक्टं एवं विस्फोलटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय यादव फिलहाल फरार है।