November 30, 2023

एचडीएफसी बैंक में तोड़फोड़ और आगजनी, रात में घुसे थे चोर-

Spread the love

*एचडीएफसी बैंक में तोड़फोड़ और आगजनी, रात में घुसे थे चोर, प्रयागराज जार्जटाउन थाना क्षेत्र की घटना*

 

प्रयागराज, । एचडीएफसी के जवाहर लाल नेहरू रोड शाखा में तोड़फोड़ और आगजनी करने की घटना के बाद खलबली मच गई। शातिर चोर बैंक से ब्रांच मैनेजर का लैपटाप भी उठा ले गए, जिसमें ग्राहकों की जानकारी थी। घटना के बाद ब्रांच मैनेजर सुयश अग्रवाल की तहरीर पर जार्ज टाउन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है बैंक और एटीएम बूथ के बीच शीशा लगाया गया है, जिसे हटाकर चोरों के भीतर घुसने की बात कही जा रही है। वहां सुरक्षा गार्ड भी नहीं था।

 

*एटीएम के दरवाजे का कांच निकाल हुए दाखिल*

 

घटना शनिवार देर रात को हुई। बताया जाता है कि इस ब्रांच की निगरानी ई-सर्विलांस सिस्टम के जरिए होती है। रविवार सुबह छह बजे ब्रांच मैनेजर के पास सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ ने फोन करके बताया कि बैंक से धुआं निकल रहा है। इस सूचना पर बैंक कर्मचारी नीलेश, अजय पांडेय पुलिस के साथ वहां पहुंचे। पता चला कि एटीएम के दरवाजे का शीशा निकालकर लोग भीतर दाखिल हुए थे। भीतर जाने पर देखा गया कि एफआरएफसी और सीसीटीवी का डीवीआर तोड़ा गया है। वाल्ट खोलने की कोशिश हुई है। बैंक मैनेजर के दराज में रखा लैपटाप गायब है। बैंक के अहम दस्तावेज, मैनेजर के कमरे व टेलर एरिया को आग लगाकर जला दिया गया है। पूरी ब्रांच में डीजल फैला था। इससे सभी कर्मचारी परेशान हो गए और फिर जार्जटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।