January 19, 2025

एंटी भू-माफिया पोर्टल पर गत वर्ष में जनपद की कुल 517 प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष 517 शिकायतों का निस्तारण किया गया-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 07 फरवरी, 2023 (सू0वि0)

 

*एंटी भू-माफिया पोर्टल पर गत वर्ष में जनपद की कुल 517 प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष 517 शिकायतों का निस्तारण किया गया*

 

*18 शिकायतें दिसम्बर माह के अन्तिम तिथि तक अवशेष थी, जिनका भी निस्तारण जनवरी माह में किया जा चुका है*

 

वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रण विजय सिंह ने बताया कि उ०प्र० शासन के जनसुनवाई पोर्टल पर एंटी भू-माफिया पोर्टल के अन्तर्गत एंटी भू-माफिया डी 1 रिपोर्ट के तहत 01 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 से तक जनपद की कुल 517 प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष 517 शिकायतों का निस्तारण किया गया है तथा राजस्व विभाग के अन्तर्गत कुल 126 प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष 126 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।

उन्होंने बताया कि 18 शिकायतें दिसम्बर माह के अन्तिम तिथि तक अवशेष थी, जिनका भी निस्तारण जनवरी माह में किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि भू-माफिया गैंग से निपटने के लिए तहसील स्तर पर जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है। शासनादेश के आलोक में समयबद्ध रूप से निस्तारण की कार्यवाही की जाती है।