September 24, 2023

Plastic vials containing tests for the coronavirus are pictured at a medical laboratory in Cologne, Germany, March 24, 2020, as the spread of the coronavirus disease (COVID-19) continues. Picture taken March 24, 2020. REUTERS/Thilo Schmuelgen

उ0प्र0 राज्य की सरकार ने कोविड नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रशंसनीय कार्य- अजय मिश्रा

Spread the love

प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19

के सम्बन्ध में उ0प्र0 सहित 07 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया

 

संयम, संवेदना, संवाद और सहयोग का जो प्रदर्शन कोरोना

काल में देश ने दिखाया, उसको हमें आगे भी जारी रखना है: प्रधानमंत्री

 

कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई के साथ-साथ

अब आर्थिक मोर्चे पर भी हमें पूरी ताकत से आगे बढ़ना है

 

उ0प्र0 राज्य की सरकार ने कोविड नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रशंसनीय कार्य किया

 

प्रतिदिन डेढ़ लाख की रिकाॅर्ड टेस्टिंग व्यापक स्तर पर की जा रही है

 

कोरोना काल में उ0प्र0 में सबसे अधिक श्रमिक वापस

आए हैं, जिनके सम्बन्ध में सराहनीय कार्य किए गए: प्रधानमंत्री

 

प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य में कोविड-19

के विरुद्ध प्रभावी और मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है: मुख्यमंत्री

 

अब तक पूर्ण उपचारित मरीजों की संख्या 3,02,689: मुख्यमंत्री

 

प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल

सेण्टर स्थापित कर प्रबन्धन की कार्यवाही संचालित की जा रही है

 

निरन्तर सर्विलांस हेतु प्रदेश के 70 हजार से अधिक निगरानी टीमों का गठन किया गया

 

निजी व सरकारी अस्पतालों तथा कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए

 

प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख टेस्टिंग की जा रही है,

जिसमें से 50 हजार टेस्टिंग आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से

 

कोविड महामारी के दौरान इंसेफेलाइटिस व अन्य संचारी

व वेक्टर जनित रोगों पर भी नियंत्रण राज्य सरकार द्वारा किया गया

 

एम0एस0एम0ई0 के तहत 8,18,114 इकाइयों में 51.78 लाख श्रमिक कार्यरत

 

आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 4.32 लाख इकाइयों को

10,437 करोड़ रु0 का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया

 

आत्मनिर्भर उ0प्र0 रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान के तहत 3.72 लाख नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को 13,383 करोड़ रु0 का ऋण स्वीकृत किया गया: मुख्यमंत्री