May 30, 2023

उप-निरीक्षक उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रय़ोग कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 14.05.2022*

 

*उप-निरीक्षक उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रय़ोग कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर उप-निरीक्षक उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दो नफर अभियुक्तगण 1. रोहित सरोज पुत्र श्री जय प्रकाश सरोज निवासी काठीरॉव पोस्ट खड़ाखा, थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 2. संतोष कुमार यादव पुत्र श्री सग्गन यादव निवासी ग्राम औसानपुर पोस्ट- हरउवा, थाना बड़ागॉव जनपद वाराणसी जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर कल दिनांक 13.05.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक/अनुसचिव भर्ती द्वितीय उ0प्र0 भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 333/2022 धारा 420/120बी भादवि व 10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराया गया था , अभियुक्तगण को रेलवे स्टेशन गेट के पास से दिनांक 14.05.2022 समय करीब 10.00 बजे को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*अपराध विवरण/पूछताछ-*

उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक (ना0पु0) एवं समकक्ष पदो पर सीधी भर्ती हेतु 12 नवंबर 2021 से 02 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा उ0प्र0 के विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित की गयी थी । दिनांक-13.05.2022 को पुलिस लाइन्स गोरखपुर में उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डीवी/ पीएसटी हेतु आहुत किया गया था । जिसमें भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा सीएलआर अध्ययन के दौरान 02 अभ्यर्थियों का द्वारा उक्त परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने के प्रमाण मिलने के फलस्वरुप थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण 1. SICUP0285520 रोहित सरोज पुत्र जया प्रकाश सरोज ग्राम काठीराव पोस्ट खड़ाखा, जनपद-वाराणसी व 2. SICUP0270799 संतोष कुमार यादव पुत्र श्री सज्जन यादव ग्राम औसरपुर पोस्ट हरउवा बड़ा गाँव जनपद- वाराणसी का अपर पुलिस अधीक्षक/अनुसचिव भर्ती द्वितीय उ0प्र0 भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर सम्बन्धित मु0अ0सं0 333/2022 धारा 420/120बी भादवि व 10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराया गया । जिसके क्रम में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तगणों को आज दिनांक 14.05.2022 को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान मनोज पाल नामक व्यक्ति व शुभ कम्प्यूटर जनपद कानपुर के कर्मचारीगण द्वारा उप-निरीक्षक परीक्षा को पास कराने की बात बतायी गयी थी । जिस पर हम दोनो लोगो नें उनको दरोगा परीक्षा पास होने के लिए पैसा दिया था ।

 

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*

1. रोहित सरोज पुत्र जय प्रकाश सरोज निवासी काठीरॉव पोस्ट खड़ाखा, थाना फूलपुर जनपद वाराणसी

2. संतोष कुमार यादव पुत्र सग्गन यादव निवासी ग्राम औसानपुर पोस्ट- हरउवा, थाना बड़ागॉव जनपद वाराणसी

 

*पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 333/2022 धारा 420/120बी भादवि व 10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का दिनांक/समय/स्थान-*

दिनांक 14.05.2022 / समय करीब 10.00 बजे/ रेलवे स्टेशन के पास से

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 संजय कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. कां0 आनन्द कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. कां0 चन्द्राकर यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर