March 20, 2025

उप निदेशक पंचायतीराज व डीपीआरओ निलंबित-

Spread the love

*उप निदेशक पंचायतीराज व डीपीआरओ निलंबित*

 

*एक कर्मचारी बर्खास्त*

 

*चित्रकूट।* स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज 2 के अंतर्गत कराए गए कार्य में शिथिलता और गड़बड़ी के मामले में शासन ने की बड़ी कार्यवाही, पंचायतीराज विभाग के चित्रकूट धाम मंडल के उप निदेशक समरदीप और चित्रकूट के जिला पंचायतराज अधिकारी तुलसी राम विश्वकर्मा किए गए निलम्बित,जिला परामर्श दाता कुलदीप बर्खास्त, चित्रकूट जिले की 19 ग्राम पंचायतों में होनी थी सामग्री खरीद।

FTR