✒️ *आजादी के अमृतकाल में नारीशक्ति को राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हमारा दायित्व:पीएम मोदी*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के धरमपुर में श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि श्रीमद राजचंद्र मिशन से मेरा पुराना नाता रहा है। मैंने श्रीमद राजचंद्र मिशन के समाज कार्यों को नजदीकी से देखा है। जब ये नाम सुनता हूं तो मेरा मन आप सभी (श्रीमद राजचंद्र मिशन) के प्रति सम्मान से भर जाता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा देश अपनी उन संतानों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत को गुलामी से बाहर निकालने के लिए कोशिशें की। श्रीमद् राजचंद्र जी ऐसे ही संत थे जिनका एक विराट योगदान इस देश के इतिहास में है। आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब हमें इसी कर्तव्य भाव की सबसे ज्यादा जरूरत है। ये दुर्भाग्य रहा कि भारत के ज्ञान को, भारत की असली ताकत से देश और दुनिया को परिचित कराने वाले ओजस्वी नेतृत्व को हमनें बहुत ही जल्द खो दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू महात्मा गांधी ने कहा था कि हमें शायद कईं जन्म लेने पड़ेंगे, लेकिन श्रीमद के लिए एक ही जन्म काफी है। प्रधानमंत्री ने देश के विकास में महिला शक्ति के योगदान का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश की नारीशक्ति को आजादी के अमृतकाल में राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हम सभी का दायित्व है। मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार बहनों बेटियों के सामने आने वाली हर उस अड़चन को दूर करने में जुटी है, जो उन्हें आगे बढ़ने से रोकती है।
✒️ *भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में, वेल्स को 4-1 से हराया*
वेल्स के खिलाफ भारत के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन गोल दागे। उन्होंने बर्मिंघम में दूसरी बार गोल की हैट्रिक लगाई। इससे पहले घाना के खिलाफ पहले ग्रुप मैच में भी हरमनप्रीत ने तीन गोल दागे थे।बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को 4-1 से हरा दिया है। इस तरह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1998, 2010, 2014 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 2010 और 2014 में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। वेल्स के खिलाफ भारत के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन गोल दागे। उन्होंने बर्मिंघम में दूसरी बार गोल की हैट्रिक लगाई। इससे पहले घाना के खिलाफ पहले ग्रुप मैच में भी हरमनप्रीत ने तीन गोल दागे थे। हरमन ने दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर किया। वहीं, एक गोल गुरजंत सिंह ने किया। वेल्स के लिए एकमात्र गोल गैरेथ फरलोंग ने ड्रैग फ्लिक से किया।
✒️ *नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर सपा ने पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की*
फिलहाल समाजवादी पार्टी की सभी नगर इकाईयां भंग चल रही हैं। जबकि शासन की ओर से नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करा दी गई है। ऐसे में पार्टी ने नगर अध्यक्ष नियुक्त करने से पहले नगर पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।समाजवादी पार्टी विधायकों के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी। जहां विधायक नहीं हैं, वहां पूर्व विधायक व पूर्व सांसद को जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ में तीन तो अन्य निगमों में कहीं दो तो कहीं एक विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि इन विधायकों को अपने जिले का प्रर्यवेक्षक नहीं बनाया गया है।सपा की नगर इकाई सहित सभी कमेटियां भंग हैं। ऐसे में पार्टी ने विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को नगर निकायवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक निकाय चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। इसके जरिए एक तीर से कई निशाने साधे गए हैं। विधायकों को उनके जिले के बजाय दूसरे जिले की जिम्मेदारी देकर एक तीर से कई निशाने साधे गए हैं। इसके जरिए पार्टी के अंदरखाने में चलने वाली गुटबाजी रोकी गई है तो दूसरी तरफ विधायकों की संगठनात्मक स्तर पर नेतृत्व क्षमता की परीक्षा भी ली जाएगी,सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की सूची में अलीगढ पर्यवेक्षक की विधायक नवाब जान एवं विधायक राम खिलाड़ी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
✒️ *जवां क्षेत्र में बिजली घर पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, जेई को बनाया बंधक*
थाना जवां क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर बरौली क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह से ही बरौली बिजली घर को घेर कर जमकर हंगामा किया, हंगामे की खबर पर बिजली घर पर तैनात जेई बिजली घर पर नहीं पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने अमरोली के जेई रोहताश कुमार को बिजली घर पर भेजा,जहां पर किसानों ने उसे व बिजली घर के अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में 24 घंटे में मुश्किल से 5 या 6 घंटे बिजली आ रही है। आधा घंटा बिजली देते हैं उसके बाद फिर दो से तीन घंटे के लिए बिजली गुल कर देते हैं। ट्यूबेल से खेत तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है इससे तिलमिलाए किसानों व क्षेत्रीय जनता ने अपना आक्रोश जताया। जब इस विषय में अमरोली फीडर के जेई रोहताश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्सईएन से बात कर ली है। उन्होंने फीडर पर पहुंचने की बात की है। इस दौरान आक्रोशित लोगों में प्रधान टिंकू जाट, प्रधान कल्लू चौधरी, विनोद प्रधान, भोला प्रधान , कल्याण सिंह, शिवम पंडित, महेश प्रधान, राजेश सिंह, विशाल चौहान, दीपू ठाकुर, सुशील गौड़, सुमित गुप्ता, मोनू पंडित, राज सोनी, सुमित ठाकुर, पुलकित अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, सहित कई सौ लोग मौजूद थे।
✒️ *इस साल नवंबर तक दुनिया की आबादी आठ अरब पहुंचने की उम्मीद: पूर्व वीसी कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय*
कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मेहराज उद्दीन मीर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल नवंबर तक दुनिया की आबादी आठ अरब तक पहुंचने की उम्मीद है और हमें यह समझने की जरूरत है कि जनसंख्या की समस्या संख्या की तुलना में कहीं अधिक बारीक है,एएमयू शिक्षा विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ए वर्ल्ड ऑफ 8 बिलियन: टुवर्ड्स ए रेजिलिएंट फ्यूचर फॉर ऑल-हार्नेसिंग अपॉर्चुनिटीज एंड इनश्योरिंग राइट्स एंड चॉइस फॉर ऑल विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान में विशेषज्ञों ने जनसंख्या के मुद्दों की तात्कालिकता और महत्व पर चर्चा की और प्रतिभागियों से ज्ञान, दृष्टिकोण और मूल्य प्राप्त करने का आग्रह किया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर मेहराज ने कहा कि आठ अरब की आबादी तक पहुंचना मील का पत्थर साबित होगा औरयह अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि एक लगातार बढ़ते वैश्विक समाज की चुनौतियों का समाधान खोजा जाए। कहा कि लोगों को जीवन और निर्णय लेने पर जनसंख्या परिवर्तन के प्रभावों को समझने की जरूरत है। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो मुजीबुल हसन सिद्दीकी ने जोर देकर कहा कि इस दिन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य अधिक जनसंख्या के सभी नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। शिक्षा विभाग की प्रोफेसर नसरीन ने विचार रख। कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ जफर अहमद नदफ ने कहा कि अधिक जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है। एएमयू के मलप्पुरम केंद्र के डॉ हारिस ने भी संबोधित किया। प्रो नसरीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
✒️ *अलीगढ़ के छर्रा में करंट की चपेट में आने से लोहे की राड काट रहेे कारीगर की मौत*
अलीगढ़ छर्रा के अतरौली रोड स्थित वेल्डिंग की दुकान पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके चलते स्वजन में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा के अतरौली रोड पर हुसैन 25 पुत्र जाकिर खां की गौरी ट्रेडर्स के नाम से लोहे की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। वहीं दुकान के पीछे ही उसका घर बना हुआ है। आज वह अपनी दुकान पर बिजली कटर मशीन से लोहे की राड काट रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट आ गया और वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। चीख पुकार सुनकर दुकान पर मौजूद स्वजन व अन्य लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे और किसी तरह उसे करंट की चपेट से अलग किया
✒️ *सेवानिवृत्त अध्यापक की हृदयगति रुकने से मौत, छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
टप्पल में दबंगों द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापक को दी धमकी हृदय गति रुकने से रुकने से अध्यापक की मौत हो गई । मृतक के पुत्र ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।स्कूल को छीनना चाहते थे दबंग : मृतक के पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला झंकार गली टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की मेरे पिता टप्पल क्षेत्र के गांव नरवारी में आदर्श किशन जूनियर हाई स्कूल चलाते थे। नरवरी गांव के कुछ दबंग लोग इस स्कूल को जबरिया छीनना चाहते थे। दबंग लोग मेरे पिता पर दो तीन महीने से स्कूल छोड़ने के लिए गली गलोंज व डरा धमकाकर दबाब बना रहे थे।यह लोग मेरे पिता को रास्ते में रोककर व स्कूल में जाकर झगड़ा कर कई बार जान से मारनी की धमकी देते थे। इन सब को लेकर 2 अगस्त को गांव के संभ्रांत लोगों ने पंचायत की थी।पंचायत में दबंग दो लोगों ने मेरे पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इन लोगों ने मेरी बहन को स्कूल में जाते समय रास्ते में हाथापाई व बदतमीजी कर धमकी दी थी कि कंछी लाल और उसके लड़के को स्कूल को नहीं चलाने देंगे।
✒️ *अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के क्वार्सी बाईपास पर ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हार्डवेयर कारोबारी की मौत*
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के क्वार्सी बाईपास स्थित देवी नगला के पास बुधवार की देर रात ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया।हादसे में हार्डवेयर कारोबारी की मौत हो गई। जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गांधीपार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी ओमप्रकाश शर्मा (60 वर्ष) पुत्र स्व.भोजराज सिंह हार्डवेयर कारोबारी थे। परिवार में एक बेटा व पत्नी सुधा है। परिजनों के अनुसार बुधवार की रात वह कारोबार के सिलसिले में क्वार्सी गए थे। देर रात अपने साथी मनोहरलाल व सोनू के साथ बाइक लेकर घर लौट रहे थे। बाईपास स्थित देवी नगला के पास पहुचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ओमप्रकाश बाइक से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू व मनोहरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक से टकरा कर बाइक सवार की मौत हुई थी। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
✒️ *रावण टीला उपखंड अधिकारी ने 5 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया*
अलीगढ़ रावण टीला उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में रावणटीला बिजली घर, सुदामापुरी एवं धनीपुर बिजली घर इलाके में निगम की चेकिंग टीम ने अभियान चलाया। भोर में चलाए गए अभियान में शामिल एसडीओ व जेई प्रशांत प्रजापति की टीम ने लगभग 43 उपभोक्ताओं के परिसर व मीटर चेक किए। जिसमें 5 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जेई ने इनकी बिजली काट दी। इसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
✒️ *लोधा के जंगलों में खेत में फंदे पर लटके मिले युवक के स्वजन ने जतायी हत्या की आशंका, थाने का किया घिराव*
अलीगढ़ लोधा के जंगलों में बुधवार शाम को बढोला हाजी निवासी विकास (22 वर्ष) पुत्र अमीचंद का शव पेड़ पर लटका हुआ था जबकि साथ ही दो दोस्त मौके पर थे। थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया एवं दोनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मृतक के भाई चंद्रशेखर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके छोटे भाई विकास को गांव के ही सेंटी उर्फ पुष्पक पुत्र सुरेंद्र ने बुधवार सुबह फोन करके बुलाया था और गांव भरतपुर निवासी बवलू पुत्र छोटे लाल भी साथ में था। तीनों दोस्त लाेधा में पहुंच गये और विकास के एटीएम से करीब 15 हजार रुपये निकलवाये और घने जंगलों में ले जाकर जमकर बीयर पी और हत्या कर दी। बाद में शव को ठिकाने लगाने की नीयत से ले जाने लगे तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दबोच लिया।मृतक के भाई चंद्रशेखर ने सेंटी और बबलू के खिलाफ गुरुवार सुबह तहरीर दी थी, मगर पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखने पर दर्जनों पुरुष और महिलाओं ने थाना घेर लिया तब जाकर कार्रवाई की गयी। पुलिस अधिकारी अदित्य कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
✒️ *बरला क्षेत्र में पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
थाना व कस्बा बरला निवासी कालीचरण ने 6 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री 25 वर्षीय विमलेश की शादी कस्बा सादाबाद निवासी अनिल कुमार के की थी। आरोप है कि शादी के दो साल बाद ही उसके ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। पिता कालीचरन ने बताया कि इस बाबत कई बार गांव में उसके घर पर पंचायत भी हुई। मगर वह लोग अपनी करतूतों से बाज नहीं आये। उन्होंने बताया कि अनिल शराब पीकर लड़की के साथ आए दिन मारपीट करता था, जब बेटी को ज्यादा प्रताड़ित करने लगे तो विमलेश को वह अपने घर बुला लाए यह माह से विमलेश घर पर ही रह रही थी कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। घर के सदस्य उसे काफी समझाते थे। गुरुवार की दोपहर उसने कमरा बंद कर गाटर के कुंदे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। जब वह कमरा बंद कर फांसी लगा रही थी। उस समय उसकी बेटी 4 वर्ष लाडो और 2 वर्ष का बेटा अभय साथ था। फांसी लगाते हुए अपनी मां को बेटी लाडो ने देखा तो वह चीख चीखकर मां से यही कहती रही कि मां फांसी मत लगाओ, जान मत दो मेरा और भाई का क्या होगा, मगर वह फांसी पर लटक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
✒️ *अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव 6 को*
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2022&23 में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 06 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अग्रसैन इण्टर कॉलेज हरदुआगंज, के हॉल में किया जायेगा।उक्त जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोकगीत (फोल्क सोंग), लोकनृत्य (फोल्क डांस), एकांकी (वन एक्ट प्ले), क्सासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), सितारवादन, बांसुरीबादन, तबालाबादन, बीणावादन, मृदंगम, हारमोनियम लाईन, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिशी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, कत्थक नृत्य एवं एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) के कलाकार प्रतिभाग ले सकेगें। प्रतिभागी की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रतिभागी कलाकार अपना वाद्ययंत्र साथ लायेगें। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। जनपद में विद्यालय, महाविद्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, शासकीय एवं अर्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपरोक्त कार्यक्रम से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं से आग्रह है कि अपने यहॉ छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु निपुण कलाकारों को सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के लिए भेजे।
✒️ *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा द्वारा सन्तोष कुमार पाल का विदाई कर,सम्मान किया*
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर शाखा हरदुआगंज ने विशिष्ट अतिथि गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें परियोजना पर विधुत जानपद अनुरक्षण खण्ड मे अवर अभियंता के पद पर लगातार कई वर्षों से शानदार तरीके से कार्य किया। सन्तोष कुमार पाल का सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति उपरांत ओबरा तापीय परियोजना पर स्थानांतरण होने पर माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होने से सभी में एक खुशी का माहौल रहा I अध्यक्षता करते हुए सुखविंदर सिंह ने कहा इं सन्तोष कुमार पाल ने अपने कार्य को बहुत ही जिम्मेदार तरीके से किया है। जिसकी पहचान हमेशा रहेगी Iअभिषेक चौहान एवं सुखविंदर सिंह ने संयुक्त रुप से कहा विद्युत कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह समझ कर कार्यों को कर्मठता एवं निष्ठावान रूप में काम करते थे Iअभिषेक चौहान, सुखविंदर सिंह,विवेक कुमार, मोनू कुमार, एस एस यादव ,रवीकुमार,जेनेन्द्र कुमार, विनोद कुमार ,अमित गौतम, मिथलेश गौतम ,मनीष कुमार, राहुल ,अजय कुमार राज ,मोहित कौशिक सहित विभिन्न पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही।
✒️ *सीएचसी पर आपरेशन से हुआ प्रसव*
इगलास। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डा. विशाखा शर्मा द्वारा आपरेशन से प्रसव कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. रोहित गोयल ने बताया कि अभी हाल ही में डा. विशाखा शर्मा की यहां तैनाती हुई है। अब सीएचसी पर नार्मल प्रसव के साथ आपरेशन की सुबिधा भी मरीजों को मिलेगी। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ लेने की बात भी कही है। सीएचसी पर आपरेशन से सबसे पहला प्रसव गांव विशनपुर की पूनम कटारा का हुआ। डाक्टर ने बताया कि दोनों जच्चा व बच्चा स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर कोई खर्चा नहीं होता है। वहीं प्राइवेट अस्पताल में हजारों रुपये खर्च होते हैं।
✒️ *पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्रवाई*
इगलास। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की है। राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाल विजय सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेशों के क्रम में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 10 लोगों के खिलाफ डीएम से अनुमोदन लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें थाना मुरसान के गांव नगला अनी निवासी रौकी उर्फ राकेश पुत्र अशोक कुमार व हरवीर उर्फ गैंड़ा पुत्र चंद्रवीर, थाना इगलास के गांव मई निवासी रवि पुत्र विजय सिंह व सामे पुत्र दीपचंद्र, गांव श्यौरा निवासी रामेश्वर उर्फ रामू पुत्र अशोक कुमार, नगला अधौता निवासी अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र, बढ़ा कलां निवासी रिशु पुत्र दुष्यंत, मिर्जापुर निवासी संजय उर्फ दीवान पुत्र वीरपाल, थाना मुरसान के गांव नगला बाबू निवासी भरत उर्फ राघव यादव पुत्र महाराज सिंह, थाना मुरसान के गांव मधु निवासी लोकेश पुत्र रामवीर के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई है। इन लोगों के खिलाफ थाना इगलास व अन्य थानाें में विभिन्न आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनका जनता में इतना व भय व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गबाही देने को तैयार नहीं होता है।
✒️ *भाकियू करेगी आंदोलन*
इगलास। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर सात से 15 अगस्त तक जय जवान, जय किसान आंदोलन गांव व तहसील पर होगा। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया जाएगा।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-