January 19, 2025

उत्तर प्रदेश से अब तक की अहम खबरे –

Spread the love

* ✒️ *इलाहाबाद हाई कोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को*

इलाहाबाद हाई कोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में चल रही सुनवाई की तारीख बढ़ गई है। उक्त मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की एकल पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। याचिका में वाराणसी कोर्ट के अप्रैल 2021 में दिए गए एएसआइ सर्वेक्षण के आदेश को चुनौती दी गई है। मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।वाराणसी के ज्ञानवापी तथा श्रृंगार गौरी के विवाद पर वाराणसी की जिला अदालत में केस को लेकर सुनवाई के बीच में आज ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी सुनवाई थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी विवाद को राष्ट्रीय महत्व का मामला बताते हुए एएसआइ के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत ब्यौरा मांगा है,उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव गृह के साथ ही महानिदेशक आर्केलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की तरफ से सोमवार को हलफनामा दाखिल किया जाएगा। इस याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर दाखिल हलफनामे को सही नहीं माना और अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से महानिदेशक आर्केलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के मार्फत व्यक्ति गत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था।

 

 

✒️ *कंपार्टमेंट परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित, वेबसाइट पर रोल नंबर के जरिए देखिए परिणाम*

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा-2022 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद upmsp.edu.in की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। हाईस्कूल का कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम 99.98 एवं इंटमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 94.98 प्रतिशत रहा। कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 10 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। यह परीक्षा 27 अगस्त को कराई गई थी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक हाईस्कूल की इस परीक्षा के लिए 13,268 बालक एवं 4,447 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 11,826 बालक एवं 4024 बालिका परीक्षा में शामिल हुए।इस तरह कुल 15,847 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बालकों व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत एकसमान 99.98 है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 16,581 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 15,704 शामिल हुए। इसमें से 14,916 उत्तीर्ण हुए, जिसमें बालकों की संख्या 6,643 तथा बालिकाओं की संख्या 8,273 है। इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.98 रहा, जिसमें बालकों का प्रतिशत 95.42 और बालिकाओं का 94.64 है, जबकि 5.02 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

 

 

✒️ *वीकडेज के बावजूद धुआंधार कमाई, चौथे दिन इतने करोड़ का कलेक्शन!*

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने वीकेंड पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म महज 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही साफ होने लगा था कि यह ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड बनाने वाली है और वही हुआ भी। ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। उसके आस-पास भी दूसरी फिल्में नहीं हैं। इसके साथ ही इसने बॉलीवुड के सूखे को भी खत्म कर दिया। लंबे समय से एक बड़े हिट का इंतजार किया जा रहा था। वीकेंड पर तो फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया ही जिसके बाद इस पर चर्चाएं होने लगीं कि सोमवार को इसकी असली परीक्षा होगी। चौथे दिन के इसके शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म की रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है। वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, शुरुआती आंकड़े आने तक सोमवार को ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में 50 से 55 फीसदी की गिरावट हुई है। इसके हिंदी वर्जन ने 14 से 15 करोड़ का कलेक्शन किया है। कमाई में कमी आई है लेकिन वीकडेज के लिहाज से आंकड़े पॉजिटिव हैं। फिल्म उत्तर प्रदेशन और मध्य प्रदेश में अच्छी पकड़ बनाए हुए है। सोमवार के कलेक्शन को मिला दें तो इसका कुल कलेक्शन 118 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

 

✒️ *अलीगढ़ में पॉलीथिन बिक्री पर नगर निगम ने लगाया 10 हजार रुपये का जुर्माना*

अलीगढ़ में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया। एटा चुंगी के पास दुकानों पर सप्लाई के लिए पॉलीथिन लेकर जा रहे व्यक्ति को टीम ने पकड़ लिया। पॉलीथिन को जब्त करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।एटा चुंगी क्षेत्र में प्रतिबंधित कैरी बैग की डिलीवरी करने की शिकायत मिली थी। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने एसएफआई रमेश चंद सैनी व योगेंद्र यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिबंधित पॉलिथीन की डिलीवरी कर रहे व्यक्ति को पकड़ा और पॉलिथीन जब्त कर लिया। 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगरायुक्त गौरांग राठी ने कहा प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पाद और प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल व बिक्री पर रोक है। नगर निगम की टीमों को विभिन्न चौराहों पर तैनात किया गया है। दुकानदारों व सप्लायरों से अपील की गई है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री नहीं करें।

 

✒️ *अलीगढ़ में ईंट भट्टा संचालक हड़ताल से रहे दूर, ईंट की बिक्री रही जारी, नहीं हुई परेशानी*

अलीगढ़ में ईंट भट्टा संचालकों ने हड़ताल नहीं की। प्रदेश के कई जिलों में जीएसटी के विरोध में 12 से 17 सितंबर तक ईंट की बिक्री नहीं करने का फैसला लिया है। सोमवार को अलीगढ़ में ईंट की बिक्री जारी रही। हालांकि जीएसटी व 2023 में भट्टों के संचालन को लेकर सांकेतिक हड़ताल डेढ़ माह से जारी है,अलीगढ़ ईंट निर्माता समिति के महामंत्री हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ जिलों में ईंट की बिक्री नहीं करने को लेकर संचालक हड़ताल पर हैं। अलीगढ़ में सांकेतिक हड़ताल डेढ़ माह से जारी है। ईंट की बिक्री यहां पर जारी रही। जनपद में हड़ताल नहीं होने से निर्माण कार्यों में कोई परेशानी नहीं आई। भट्टा संचालक जीएसटी की दरें अधिक होने व 2023 में भट्टों के संचालन को लेकर डेढ़ माह से सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों भट्टा संचालक जल्द मुलाकात करेंगे और संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे।

 

✒️ *तीन महीने की गिरावट के बाद खुदरा महंगाई फिर बढ़ी, सात प्रतिशत पर पहुंची*

तीन महीने की गिरावट के बाद खुदरा महंगाई फिर सात प्रतिशत पर पहुंच गई है। देश में मानसून के अनियमित रहने से महंगाई दर में इजाफा हुआ है। सितंबर से नवंबर महीने के बीच खाद्य पदार्थों की कीमतों पर और दबाव बढ़ सकता है। इस वर्ष के हर महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टॉलरेंस बैंड 2 से छह फीसदी के बीच के लेवल से ऊपर बना हुआ है।तीन महीने की गिरावट के बाद अगस्त महीने में खुदरा महंगाई एक बार फिर बढ़कर सात फीसदी पर पहुंच गई है। इससे खाद्य पदार्थ की कीमतों में तीन महीने से जारी गिरावट थम गई है। अब भारतीय रिजर्व बैंक पर एक बार फिर बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए अधिक आक्रामक तरीके से दरों को बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि इस वर्ष के हर महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टॉलरेंस बैंड 2 से छह फीसदी के बीच के लेवल से ऊपर बना हुआ है।

 

✒️ *अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में गांव मूसेपुर की समीप रजवाहा कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न*

अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में गांव मूसेपुर की समीप गुजर रही अमरपुर रजवाहा रविवार रात्रि में अचानक कट गयी और आस पास के किसानों की फसल जलमग्न हो गई। सोमवार सुबह जब किसान खेतों पर जाने को तैयार हुए तो भौचक्के रह गये किसानों की धान और बाजरा की फसलें डूब चुकी थीं। किसी ने इसकी सूचना नहर विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे नहर विभाग के जेई बाबू सिंह ने अपनी टीम को लगाया मगर देर शाम को नहर को नहीं रोका जा सका था।गांव मूसेपुर निवासी राजेंद्र सिंह का नहर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर एक तालाब था जिसमें लाखों की कीमत की 22 हजार मछलियां पाल रखी थी। अचानक नहर कटने से सारी मछलियां पानी में बह गयीं। जेई बाबू सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहर में छेड़छाड़ की है जिस कारण नहर को नहर कटी है। अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

 

✒️ *आईपीएस अधिकारी, मोहम्मद इमरान ने एएमयू रजिस्ट्रार के पद का कार्यभार संभाला*

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मोहम्मद इमरान ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नए रजिस्ट्रार के रूप में कार्यभार संभाला लिया।2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेलवे के पद पर झांसी में तैनात थे। उन्होंने आईपीएस अधिकारी के रूप में पुलिस संगठन में कमांड स्तर पर पर्याप्त अनुभव के साथ पुलिस सेवा में 11 साल से अधिक समय पूरा किया है।इमरान को पुलिस सेवा के दौरान मिले पुरस्कारों में सर्विस डेकोरेशन में डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर (2018) और डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर (2019) शामिल हैं।वह पारस्परिक प्रबंधन और क्षमताओं और संसाधनों के विकास में काफी पारंगत हैं।श्री इमरान ने मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

 

✒️ *मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय बैठक 15 सितम्बर को*

मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 15 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 37 बिन्दु, विकास कार्यों, कानून एवं शान्ति व्यवस्था और कर-करेत्तर व राजस्व संग्रह की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आहुत की जाएगी। संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चन्द्र यादव ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वह अद्यतन सूचना सहित बैठक में निर्धारित समय व स्थान पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 

✒️ *राज्यपाल मेघालय सत्यपाल मलिक मंगलवार को अलीगढ़ में*

राज्यपाल मेघालय सत्यपाल मलिक, मेघालय हाउस बसन्त विहार नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा मंगलवार 13 सितम्बर को अलीगढ़ पधार रहे हैं। श्री मलिक 12ः45 बजे अलीगढ़ सारौल स्थित देवेन्द्र चौधरी* के निवास पर पहुॅचेंगे। मा0 राज्यपाल अपरान्ह 02ः45 बजे सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

 

✒️ *तहसील की क्रिकेट टीम को हुआ ट्रायल*

इगलास। कस्बा के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज के खेल प्रांगण में विद्यालयों की तहसील स्तरीय क्रिकेट की टीम के लिए क्रिकेट मैच का ट्रायल लिया गया। ट्रायल मैच में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये खिलाड़ी जिला स्तर पर खेल में तहसील का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन सावित्री देवी एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर आदित्य पाल, अखिलेश यादव, सोमपाल सिंह, लीना कटारा, तहसील प्रभारी अनीता सिंह, कमल किशोर आदि थे।

 

✒️ *अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में एक महिला की मदद के बहाने से घर पर बुलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाई*

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र में एक महिला की मदद से 13 वर्षीय किशोरी को घर में बुलाकर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी की आबरू लूटने के साथ युवकों पर अश्लील वीडियो बनाकर मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। आज थाने में तहरीर दी गई है।थाना हरदुआगंज क्षेत्र में एक गावं के एक मोहल्ला निवासी पीडि़ता की मां ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे पड़ोस की एक महिला ने उसकी बेटी को सामान मंगाने के बहाने से अपने घर में बुलाया था, जिसे धोखे से एक कमरे में बंद कर दिया जिसमें पहले से ही मोहल्ले के दो युवक मौजूद थे। जिन्होंने किशोरी को डरा धमकाकर दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बना ली। तथा बाहर जाकर मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वहीं स्वजन उसकी तलाश में जुटे रहे, सात घंटे बाद बंधनमुक्त हुई किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती स्वजनों को बताई।मां के मुताबिक रात को ही मामले की शिकायत संबंधित चौकी पहुंचकर पुलिस से की मगर वहां फैसला करने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। इंकार करने पर सुनवाई नहीं की गई। सोमवार सुबह थाने जाकर तहरीर दी गई।

 

✒️ *तमंचा के साथ एक गिरफ्तार, जेल भेजा*

इगलास। कोतवाली पुलिस ने गौंडा तिराहे से भोला पुत्र रमेशचंद्र निवासी हस्तपुर को एक देशी तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ कोतवाली में कई मामले पंजीकृत हैं।

 

✒️ *किशोरी का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज*

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी इगलास किसी कार्य से जा रही थी। रास्ते में गांव सहारा स्थित कोल्ड स्टोर के समीप गांव खेड़िया गुरुदेव निवासी रविया व हरीकिशन मिले। आरोप है कि दोनों उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है।

 

✒️ *विद्यालय की संस्थापिका को दी श्रद्धांजलि*

इगलास। राधा इंटरनेशनल अकेडमी की संस्थापिका डा. नीता शर्मा को पुष्पांजलि के साथ प्रवंधकीय मंडल, प्रिंसिपल व छात्रों ने श्रध्दांजलि दी। सचिव दीपक मुकटमणि ने कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है उसको संस्थान आगे ले जाने का काम करेगा। एडमिन डाइरेक्टर अम्बरीष शर्मा ने कहा है कि ग्रामीण अंचल में विद्यालय की स्थापना करके बालिकाओं की शिक्षा के लिए संस्थान की स्थापना की उससे उनकी सदाशयता का पता लगता है। प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने भी डा. नीता शर्मा के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने भी अपने संस्मरण को साझा किए।