✒️ *विशेषज्ञों की चेतावनी: कोरोना के बाद अब इन बीमारियों की महामारी का बन रहा है खतरा, फिलहाल कोई सुरक्षित नहीं*
पिछले ढाई साल से अधिक समय से जारी कोरोना महामारी कब तक खत्म होगी, फिलहाल इस बारे में न तो किसी अध्ययन में कोई स्पष्टता है, न ही विशेषज्ञ किसी खास नतीजे पर पहुंच पाए हैं। जिस तरह से हाल के महीनों में कोरोना वायरस के वैरिएंट्स में म्यूटेशन देखा गया है, उस आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि संभव है कि आने वाले दिनों में कोरोना के और भी खतरनाक रूप देखने को मिल सकते हैं। इस जोखिम को देखते हुए सभी लोगों को लगातार सावधानी बरतते रहना चाहिए। जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है, उन्हें भी इसके जोखिमों से सुरक्षित नहीं माना जा सकता है।कोरोना का खतरा कब तक जारी रहेगा इस बारे में कोई पुख्ता अध्ययन रिपोर्ट भी नहीं है, इस बीच वैज्ञानिकों ने चेताया है कि आने वाले समय में हमें और भी कई बीमारियों के महामारी का सामना करना पड़ सकता है। कई अध्ययनों में वैश्विक स्तर पर बढ़ते मोटापे, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी स्थितियों के खतरे को लेकर अलर्ट किया जाता रहा है।एक हालिया शोध में वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा करते हुए चेतावनी दी है कि अगर दवाइयों के सही इस्तेमाल पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले वर्षों में लोगों में एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस हो सकता है, जिसके कारण कई तरह की गंभीर स्थितियां पनप सकती हैं। डॉक्टर्स को इस बारे में विशेष सावधानी बरतते रहने की सलाह दी गई है। आइए इस अध्ययन के बारे में जानते हैं।
✒️ *मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए जारी हुई चेतावनी, चीन में दाखिला लेने का न लें जोखिम*
सरकार ने चीनी विश्वविद्यालयों के मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की योजना बना रहे भारतीय छात्रों को आगाह किया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी चेतावनी परामर्श में कहा गया है कि चीन में पूर्व एवं वर्तमान छात्रों को नियमित पढ़ाई में आ रही बाधाओं और भारत में मेडिकल प्रैक्टिस की अनुमति की कठिन प्रक्रिया को देखते हुए, नए छात्रों को चीनी संस्थानों में दाखिला लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लेना चाहिए। एडवाइजरी में कहा गया है कि कम पास प्रतिशत, आधिकारिक भाषा पुतोंगहुआ की अनिवार्यता और भारत में कड़ी मान्यता प्रक्रिया से होने वाले नुकसान के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए।भारतीय छात्र
एडवाइजरी इसलिए भी जारी की गई है, क्योंकि बीजिंग के कोविड-19 के कारण लागू वीजा प्रतिबंध की वहज से चीनी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले वर्तमान में दो साल से अधिक समय से घर पर फंसे हुए हैं। आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, वर्तमान में 23,000 से अधिक भारतीय छात्र विभिन्न चीनी विश्वविद्यालयों में नामांकित हैं। इनमें से अधिकांश मेडिकल के छात्र हैं। चीन में कोरोना काल में लगाए गए वीजा प्रतिबंधों के कारण विदेशी छात्रों के आगमन पर संशय की स्थिति बनी हुई है। चीन ने हाल ही में कुछ चयनित छात्रों को लौटने के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अधिकांश छात्र सीधी उड़ान सेवा बहाल नहीं होने के कारण अभी नहीं जा पा रहे हैं। जबकि ऑनलाइन माध्यम से की गई मेडिकल की पढ़ाई मान्य नहीं होती है।
✒️ *स्मृति ईरानी ने भारत जोड़ों यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- “मैं सत्ता के लिए उनकी भूख से स्तब्ध हूं*
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी पार्टी की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ के लिए आलोचना की और सवाल किया कि किसने भारत की एकता को नुकसान पहुंचाया है जिसके लिए विपक्षी दल को इस तरह का अभियान चलाने की जरूरत थी। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए ईरानी ने उन लोगों के साथ होने के लिए भी राहुल गांधी पर कटाक्ष किया, जिन्होंने कथित तौर पर “भारत विरोधी” नारे लगाए थे। ईरानी ने डोड्डाबल्लापुरा में कहा, “राहुल गांधी भारत को एकजुट करने के रास्ते पर हैं, लेकिन उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि भारत को तोड़ने की हिम्मत किसने की। आप उस व्यक्ति को अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं, जिसने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह’ का नारा दिया था।” वह कर्नाटक में सत्ताधारी पार्टी के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के ‘जनस्पंदन’ कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रही थीं। ईरानी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर अपना दुख व्यक्त किया कि लड़ाई अब भारतीय राज्य के ढांचे और विपक्ष के खिलाफ है।
✒️ *उत्तर प्रदेश : परिषदीय विद्यालय के पुस्तक में राष्ट्रगान की पंक्ति से गायब हुआ उत्कल बंग, प्रकाशक को जारी होगा नोटिस*
परिषदीय विद्यालय में शासन से आई पाठ्य पुस्तक बच्चों के पास पहुंचते ही विवाद के घेरे में आ गई। कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय में संचालित ‘वाटिका’ पुस्तक के अंतिम पृष्ठ पर लिखा राष्ट्रगान अधूरा है। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें मुहैया कराई जाती है।इस बार कक्षा पांच में बच्चों को ‘वाटिका’नामक हिंदी की पुस्तक वितरित की गई है। इस किताब के आखिरी पेज पर लिखा राष्ट्रगान गलत है। दरअसल राष्ट्रगान की तीसरी लाइन पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा के बाद चौथी लाइन में सिर्फ द्राविड़….के बाद के शब्द उत्कल बंग गायब है। इसके बाद सीधे पांचवीं लाइन विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा…से शुरू है। यह गलती एक दो किताबों में नहीं, बल्कि पांचवीं की सभी किताबों में है।विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि गलती किताब छापने में हुई है। हालांकि, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को किताबें वितरित होने से पहले इस पर ध्यान देना चाहिए था। प्राइमरी स्कूल हिसामपुर परसखी के बच्चों ने बताया, उन्हें अब-तक पता ही नहीं था कि उनकी किताब से दो प्रान्त के नाम गायब हैं। अभी देखा तो पता चला। हम नियमित राष्ट्रगान गाते हैं तो याद है। इसलिए उत्कल बंग लगा कर बोलते हैं। स्कूल के अध्यापक का कहना है कि राष्ट्रगान से उत्कल और बंगाल प्रान्त का नाम हटाने का मतलब राष्ट्रगान की मूल भावना को ही खत्म कर देना है।प्राइमरी स्कूल औधन के बच्चे और टीचर अब तक इस बात से अनजान थे कि उनकी पाठ्य-पुस्तक से राष्ट्रगान की पंक्तियों ने उत्कल और बंग प्रान्त गायब है। शिक्षकों के मुताबिक, यह तो वही बात हुई कि जिस प्रदेश के रचयिता ने राष्ट्रगान रचा। उसी को गायब कर राष्ट्रगान की आत्मा निकाल ली है,शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रिंटिंग त्रुटि के चलते किताब में उत्कल व बंग का नाम गायब हुआ है। बच्चों से वापस लेकर दूसरी दूसरी किताबें मुहैया कराई जाएंगी।
✒️ *यूपी जेईई पॉलिटेक्निक काउंसलिंग राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी*
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश काउंसलिंग 2022 राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम शनिवार, 10 सितंबर को jeecup.admissions.nic.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी जेईई पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए आवेदन किया था, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।अब राउंड 1 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन सत्यापन, फ्रीज/फ्लोट विकल्प चयन, आदि प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। 11 सितंबर से पहले दौर की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है, जबकि 13 सितंबर को इसका समापन हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को सीट फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये का सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा। जबकि फ्लोट चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये होगा।
JEECUP Counselling Result 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम : 10 सितंबर
राउंड 1 दस्तावेज सत्यापन, फ्रीज/ फ्लोट विकल्प : 11 सितंबर से 13 सितंबर
राउंड 2 रजिस्ट्रेशन : 11 सितंबर से 13 सितंबर, 2022
राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम : 14 सितंबर, 2022
✒️ *जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाने में अलीगढ़ मंडल पिछड़ा*
एससी-एसटी के उत्पीड़न वाले जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाने में अलीगढ़ डिविजन पिछड़ गया है। एक जनवरी से लेकर 31 अगस्त तक महज 16 मामलों में ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता मिली है। इस साल हाथरस व कागसंज में एक भी मामले में Subsidies
नहीं दी गई है। मंडल के चारों जिलों में करीब 249 मामले आर्थिक सहायता के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारियों के स्तर पर लंबित पड़े हैं। अब शासन स्तर से इतने कम मामलों में आर्थिक सहायता दिए जाने पर चिंता जाहिर की गई है। पुलिस महानिदेशक ने इसको लेकर मंडलायुक्त को पत्र लिखा है। मंडलायुक्त ने चारों जिलों के डीएम को पत्र लिखकर लंबित मामलों में पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं।एससी-एसटी उत्पीड़न के मामलों में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ओर से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों एवं उनके आश्रितों को सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है सहायता राशि को दो अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है, जो अलग-अलग किस्तों में जारी है। हत्या व दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर अपराध में एफआईआर दर्ज होने और मेडिकल के बाद मूल सहायता राशि का 50 प्रतिशत भाग तुंरत जारी होता है। शेष रुपया चार्जशीट और न्यायालय में आरोप सिद्ध होने के बाद दिया जाता है। इसी तरह मारपीट समेत अन्य सामान्य मामलों में भी अलग-अलग किस्तों में पैसा दिया जाता है
✒️ *अलीगढ़ में हादसों से बचने को खत्म होंगे ट्रांसफार्मर के पास बने डलावघर*
अलीगढ़ में स्वच्छ और कचरा मुक्त सड़कों के नगर निगम के दावे कुछ क्षेत्रों में बेमानी साबित हो रहे हैं। दावे तो ये भी थे कि विद्युत गार्बेज राउंड ट्रांसफार्मर नहीं डाला जाएगा। ऐसे डलाबघर खत्म किए जाएंगे, जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में भी डलाबघर हटाने का भरोसा दिलाया गया था। मगर, इसे गंभीरता से लिया नहीं गया। सर सैयद नगर इन दिनों इन्हीं दुश्वारियाें से जूझ रहा है। ईटोज कंपनी का लापरवाह रवैया नगर निगम के चलते यहां लोगों में रोष है। सर सैयद नगर वार्ड 63 में मुख्य मार्ग ही कचरे से अटा रहता है। क्षेत्रीय काउंसलर अमीरा मुनव्वर का कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल है। जगह-जगह डलाबघर बना दिए गए हैं। समय से कूड़ा उठाया नहीं जाता। कई बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। ट्रांसफार्मर के नीचे ही डलाबघर बना हुआ है। हर रोज यहीं कचरा डाला जाता है। भोजन की तलाश में पशु कचरे पर विचरण करते हैं।
✒️ *अलीगढ़ सासनीगेट क्षेत्र के तमोली पाड़ा में हार्डवेयर गोदाम से आठ लाख नगदी चोरी*
अलीगढ़ सासनीगेट क्षेत्र के मोहल्ला तमोलीपाडा में कल रात चोरों ने हार्डवेयर गोदाम से लाखों की नगदी पार कर दी। शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर गमछा डालकर पहचान छिपाने का प्रयास किया। आरोप है कि बीते दिनों भी चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया था। मौका मुआयना कर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला तमोलीपाड़ा निवासी श्याम विहारी गुप्ता का घर के पास ही सनातन धर्म मंदिर के नजदीक हार्डवेयर का गोदाम है। रोजाना की तरह कल रात वह गोदाम बंद कर घर चले गए। तभी देर रात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर घु़स गए। इससे पहले शातिर चोरों ने गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर गमछा डाल दिया। जिससे की चेहरों की पहचान न हो सके। चोरों ने अलमारी में रखे करीब आठ लाख दस हजार रुपए की नगदी पार कर दी।आज सुबह वह गोदाम पर पहुंचे तो ताला टूटे देख वह दंग रह गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से व्यापारियों में आक्रोश है। आरोप है कि बीते दिनों भी चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि वारदात में कोई करीबी ही शामिल है। पहचान छिपाने का प्रयास भी किया गया है। अभी हर ऐगिंल पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
✒️ *अलीगढ़ सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के निर्वाचित कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा*
अलीगढ़ सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल का चुनाव होते ही आपसी मतभेद उपज गया है। आपसी मतभेद के कारण निर्वाचित कोषाध्यक्ष एक माह के भीतर ही इस्तीफा सौंप दिया। संरक्षक मंडल ने कमेटी की बैठक बुलाकर चर्चा की और इस्तीफा स्वीकार कर लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री व कमेटी के सदस्यों ने विजय गुप्ता को नया कोषाध्यक्ष चुन लिया।सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल का छह अगस्त 2022 को चुनाव हुआ था। विवेक बगाई व जलाली गुट के पदाधिकारी चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें बगाई गुट के दीपक गर्ग अध्यक्ष, राकेश अग्रवाल महामंत्री व नवीन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव को एक माह नहीं बीते थे कि संगठन के पदाधिकारियों में अनबन होने लगी। कोषाध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा ने 20 अगस्त के बाद संरक्षक मंडल में शामिल सुधीश सिंह को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना त्यागपत्र भेज दिया। संरक्षक मंडल ने इस बाबत अध्यक्ष समेत कमेटी के दूसरे पदाधिकारियों को सूचना दी। कमेटी ने कोषाध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री व कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति एवं व्यापार मंडल ने विजय कुमार गुप्ता को नया कोषाध्यक्ष चुन लिया।
✒️ *अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा पर 10 हजार का जुर्माना*
रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने अलीगढ़ जंक्शन का दौरा किया। यात्रियों की सुख सुविधा के लिए लगाए गए पंखे और वाटर कूलर को एईएन को लताड़ लगाई। वहीं आईआरसीटीसी के तहत संचालित फूड प्लाजा के किचन में गंदा तेल मिलने पर दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। साथ ही एक माह के अंदर सभी निर्देशों का पालन कर सुधार लाने के निर्देश दिए।अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचे रेल यात्री सेवा समिति चेयरमैन ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की। चेयरमैन के साथ सीनियर डीसीएम टूंडला और एडीआरएम मौजूद रहे। उसके बाद उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने यात्रियों के लिए लगाए गए वाटर कूलर पर एईएन को लताड़ लगाई। यात्रियों के लिए लगाया नल प्वॉइंट बेहद नीचे है। जिससे कोई यात्री न तो बोतल में पानी भर सकता है। और न ही वह हाथ लगाकर पानी पी सकता है। एईएन को उन्होंने एक माह के भीतर नल प्वॉइंट को ऊपर कराने के निर्देश दिए। फिर उन्होंने बुलंदशहर से आए एक यात्री टेकचंद्र शर्मा से बात की। उन्होंने पूछा कि आप प्लेटफार्म के बीच में क्यों बैठे हैं। टेकचंद्र ने बताया कि जहां बैठने की बेंच लगा है वहां पंखे की हवा नहीं आती है। बीच प्लेटफॉर्म पर पंखे की हवा आती है। इसपर चेयरमैन ने एईएन को एक माह भीतर इनके पोजिशन को चेंज करने के निर्देश दिए।
✒️ *आरपीएफ महिला कर्मचारियों के बनेगा चेंजिंग रूम*
चेयरमैन ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर निरीक्षण करने के बाद टिकट काउंटर और फिर सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी में उन्होंने कैमरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि 40 सीसीटीवी कैमरे पूरे जंक्शन पर लगाए गए हैं। जिसके सात कैमरे फुटब्रिज के काम के कारण बंद हैं। वहीं उसके बाद उन्होंने महिला सिपाहियों के चेंजिंग रूम और शौचालय की जानकारी मांगी। चेंजिंग रूम और शौचालय नहीं होने पर बनवाने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने मीडिया से वार्ता में बताया कि जंक्शन को एवन स्टेशन बनाने की प्रक्रिया जारी है। निरीक्षण के दौरान अलीगढ़ जंक्शन सीएमआई संजय शुक्ल, प्रभारी एसएस मुकेश कुमार गांधी, एसआई अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।
✒️ *अलीगढ़ में राशन कार्ड वितरण में नहीं बल्कि वायदा खिलाफी में हिस्सा बनें सांसद:चौधरी बिजेंद्र सिंह*
अलीगढ़ के पूर्व सांसद व सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद राशन कार्ड वितरण में ही नहीं वायदा खिलाफी, झूठ और भ्रष्टाचार का भी हिस्सा बनें हैं। कहा कि सांसद और विधायक संवैधानिक रूप से किसी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं बन सकते है, बल्कि जनप्रतिनिधि होने के नाते योजना में सम्मान के लिए शामिल होते है। सांसद सतीश गौतम राशन कार्ड वितरण का भी राजनीतिकरण करना चाहते है। इसकी घोर निंदा करता हूं। कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक अपने बड़े-बड़े वायदों और झूठे सपने दिखाकर वोट लेने के बाद महंगाई, बढ़ते अपराध, बिजली, डीजल, गैस, पर बढ़ती महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में फेल हो चुकी है। सरकार की छोटी छोटी योजनाओं में फ़ोटो दिखाकर जनता को गुमराह करने पर लगे हैं। यदि सरकारी योजनाओं का राजनीतिकरण करना चाहते हैं, व्याप्त भ्रष्टाचार में भी शामिल हों।
✒️ *डॉ. लोकेश तोमर को मिला बेस्ट डिजिटल डेंटल का अवार्ड*
डेनेशिया ग्रुप द्वारा आयोजित इंटरनेशनल डेंटल एवं फेशियल एस्थेटिक कांफ्रेंस का आयोजन गोवा में किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉ. लोकेश तोमर को राज्य सभा सांसद विनय दीनू तेंदुलकर ने डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया। डेनेशिया ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती रहीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंसों की कड़ी की यह 7वीं कांफ्रेंस थी। डॉ. तोमर को डेनेशिया ग्रुप के चेयरमैन प्रद्युम्न त्रिपाठी एवं विजयलक्ष्मी त्रिपाठी ने बधाई दी।
✒️ *कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश व प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग कर अराजकता का माहौल फैलाना चाहते हैं:अरविन्द पंडित*
उतर प्रदेश में हिन्दू देवताओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाये जाने पर, सर्व ब्रह्माण् महासभा के प्रदेश महासभा सचिव अरविन्द पंडित ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है वही दूसरी ओर हिन्दू धर्म विरोधी ताकतें हमारे मंन्दिरो को निशाना बना कर हमारी आस्था पर चोट पंहुचाने का कार्य कर रही है, वह अलीगढ़ की घटना हो या लखनऊ में लेटे हनुमान मंदिर की, इसी तरह की प्रदेश की विभिन्न घटनाओं का संज्ञान लेने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश व प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग कर अराजकता का माहौल फैलाना चाहते हैं , ऐसे राष्ट्र विरोधी ताकतों पर प्रतिबंध लगना चाहिए, साथ ही साथ सर्व ब्रह्माण् महासभा प्रदेश प्रशासन से यह मांग करती है कि मंदिरों और पुजारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
✒️ *देहली गेट सराय काबा में दलित परिवारों के साथ हुई दुर्घटना पर सूचना पर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष पहुँचे मिलने*
देहली गेट स्थित सराय मियां सराय काबा मोहल्ले में दलित परिवारों के साथ हुई ह्रदय विदारक दुर्घटना पर सूचना मिलते ही पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह घायलों को देखने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां पहुंचकर पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने घायलों का जायजा लिया और दुर्घटना में घायल हुए दलित श्रमिक हरि सिंह माहौर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की जानकारी मिलने पर तत्काल एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट से घायल को प्रशासन के खर्चे पर इलाज की व्यवस्था कराई,दोनो मृतक और घायल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने प्रशासन से मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार पर आया आर्थिक संकट खत्म हो ,रतन दीप सिंह ने कहा कि मृतक और घायल सभी मेरे मोहल्ले के ही रहने वाले है।
✒️ *आमिर आबिद के नेतृत्व में 50 को दिलाई गई सपा की सदस्यता*
अलीगढ़ सपा युवजन सभा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद के नेतृत्व में महानगर के ऊपरकोट, फफाला सहिज कई इलाकों में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 50 प्राथमिक सदस्य बनाए गए। आमिर आबिद ने बताया की अलग अलग क्षेत्रों में कार्यकर्माओं के साथ घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए सदस्य बनाया गया। इस मौके पर तरुण कुमार, फैसल अब्बासी, डॉ रियाज़, तारिक खां, फुरकान अली, शरीक सिद्दीकी, आरिफ हनीफ, जावेद खान, वासिफ सैफी आदि मौजूद रहे।
✒️ *अलीगढ़ जेएन मेडिकल कालेज की मान्यता रद्द होने की चेतावनी से खलबली, खामियां दूर करने के लिए टींम का गठन*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान व्यवस्था ठीक न मिलने पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा तीन महीने के अंदर मानक पूरे न करने पर मान्यता रद करने की दी गई चेतावनी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए हैं। कुलपति ने मेडिकल कालेज के डीन की अगुवाई में खामियों को दूर करने के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो तीन महीने के अंदर आयोग को रिपोर्ट देगी। एएमयू प्रशासन ने जेएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 150 सीटों को बढ़ाकर 200 करने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। निरीक्षण के बाद आयोग ने अस्वीकार कर दिया है। एनएमसी की टीम ने जुलाई 2022 को जेएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया था। तब खामियां मिलीं थीं। ड्यूटी पर न तो पर्याप्त शिक्षक थे और न अन्य स्टाफ। मरीज भी कम मिले। ब्लड बैंक का पंजीकरण मार्च 2022 तक वैध था। हाजिरी का रिकार्ड भी पूरा नहीं मिला। बायोमीट्रिक डिवाइस भी काम नहीं कर रही थी। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 42.6 प्रतिशत सीनियर रेजी़डेंट, 16 प्रतिशत फैकल्टी, आइसीयू में 15 के स्थान पर 10 बेड का होना, 75 प्रतिशत बेड के स्थान पर 63 प्रतिशत मिलना मानक पूरे नहीं करते हैं
✒️ *शोध के लिए सौम्या सारस्वत को मिली डॉक्टरेट की उपाधि*
महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ ने विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत की पुत्र वधू सौम्या सारस्वत को जैव प्रौद्योगिकी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उनका रिसर्च टॉपिक प्रोटीन इंटरेक्शन ऑफ ड्रग डिजाइनिंग रहा। विवेकानंद ग्रुप आफ कॉलेज के प्रांगण में वीसीटीएम के निदेशक डॉ. उदय शंकर, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार, रजिस्ट्रार मुकेश कुमार, टीपीओ डॉ. विवेक ठाकुर, आरएनडी डीन डॉ. अजय माहुर, वीसीएल प्राचार्य डॉ० अनुराग शर्मा एवं वीसीई प्राचार्या डॉ० आभा शर्मा ने सौम्या सारस्वत को बधाई दी।
✒️ *बहुचर्चित संदीप गुप्ता हत्याकांड: चश्मदीद गवाह भतीजा लवेश व कार चालक गवाही के लिए तलब*
अलीगढ़ में एटा के अलीगंज निवासी लॉजिस्टिक कारोबारी व सीमेंट सप्लायर संदीप गुप्ता हत्याकांड में पहले गवाह की गवाही पूरी हो गई है। मामले में दूसरे गवाह के रूप में घटना के समय संदीप के साथ मौजूद चश्मदीद गवाह उनके भतीजे लवेश व कार चालक को तलब किया गया है। अदालत ने 21 सितंबर तारीख नियत की है,अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी कृष्ण मुरारी जौहरी के अनुसार, एडीजे-3 की अदालत में पहले गवाह के रूप में वादी मुकदमा संदीप के भाई सुजीत की गवाही दर्ज हुई। इस दौरान आरोपियों के अधिवक्ताओं की ओर से जिरह की गई। इस मुकदमे में मुख्य शूटर के रूप में प्रवीन बाजौता, जितेंद्र उर्फ कंजा, प्रवीन का भाई प्रदीप आरोपी हैं, जबकि साजिश के आरोपी ट्रांसपोर्टर राजीव अग्रवाल, बेटा अंकुश अग्रवाल, उसके दोस्त साहिल यादव, अनुराग यादव, मनीष, उत्कर्ष चौधरी, दुष्यंत चौधरी व तीन नाबालिग हैं। इनमें से दस बालिग आरोपियों के खिलाफ यहां ट्रायल चल रहा है। बता दें कि पश्चिमी यूपी के लॉजिस्टिक व सीमेंट सप्लाई कारोबार में खासा रसूख रखने वाले संदीप गुप्ता की हत्या शहर के गांधी आई तिराहे पर की गई थी।
✒️ *घर के बाहर खड़ी कैंटर चोरी*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा में पूर्व प्रधान के घर के बाहर खड़ी कैंटर को चोर चोरी कर ले गए। नगला हीरा निवासी राकेश कुमार पूर्व प्रधान का कहना है कि उसकी कैंटर गाड़ी (छोटा ट्रक) घर के बाहर खड़ा हुआ था। विगत नौ सितंबर की रात्रि को करीब दो से तीन बजे के मध्य चोर गाड़ी को चोरी कर ले गए। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से गाड़ी को तलाश किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घटना के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस गाड़ी में तलाश में जुटी हुई है।
✒️ *अनियंत्रित कार रजबाहा में पलटी*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार रजबाहा में पलट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार चालक मथुरा की ओर से आ रहा था। अलीगढ़-मथुरा रोड पर श्यौरा के रजबाहा के समीप अचानक कार अनियंत्रित हो गई। बिजली के पोल को तोड़ते हुए कार कई पलटे खाते हुए रजबाहा में पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने चालक को गाड़ी से निकाल कर उपचार के लिए भिजवाया। कार चालक राजस्थान के तिलक नगर भरतपुर निवासी राजकुमार बताया जा रहा है।
✒️ *गोविंद बल्लभ पंत को दी श्रद्धांजलि*
इगलास। परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा स्वतंत्रता सेनानी व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती मनाई गई। छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया,प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि पंतजी का जन्म 10 सितंबर 1887 को अल्मोड़ा के गांव खूंट में महाराष्ट्रीय मूल के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। स्वतंत्रता के बाद वह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व देश के चौथे ग्रहमंत्री बने। अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में पंतजी का विशेष योगदान है। वे देश भक्त, कुशल राजनीतिज्ञ, अच्छे लेखक थे। अध्यक्षता राजवीर सिंह व संचालन अर्चित शर्मा ने किया। इस माैके पर काजल रावत, वंदना रावत, विशाखा, शिवानी, गोल्डी चौधरी, लक्ष्मी, शालू, बृजेश गौतम, प्रशांत उपाध्याय, अलवर कुमार, विवेक, आदित्य, मुकुल, सूरज, डब्बू, रवि आदि थे।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-